मध्यरात्रि झंडातोलन में पहुंचे मुकुल
कोलकाता. मुकुल राय के मध्यरात्रि को झंडोतोलन के लिए हाजरा मोड़ पर पहुंचने की घटना से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कभी तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखनेवाले मुकुल राय 14 अगस्त को मध्यरात्रि में हाजरा मोड़ पर पहुंचे और वहां पर रात को बारह बजे झंडा फहराया. […]
कोलकाता. मुकुल राय के मध्यरात्रि को झंडोतोलन के लिए हाजरा मोड़ पर पहुंचने की घटना से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कभी तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखनेवाले मुकुल राय 14 अगस्त को मध्यरात्रि में हाजरा मोड़ पर पहुंचे और वहां पर रात को बारह बजे झंडा फहराया. इसी दिन राज्य के कई हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता रात को ही झंडोतोलन किया.
सोमवार की रात दक्षिण कोलकाता तृममूल कांग्रेस की ओर से आयोजित स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम में झंडोतोलन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
जहां पर आयोजन की निगरानी कर रहे थे राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और सांसद सुब्रत बख्शी. मुकुल के पहुंचने से तीनों लोग मिल कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए आपस में सलाह मशविरा करने लगे. मुकुल की तत्परता से फिर चर्चा होने लगी कि ममता मुकुल के दल बदल की संभावना को देखते हुए कि एक बार फिर उनको तवज्जो देने लगी है.