12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कायम है ममता का जलवा, सातों नगर निकाय में गूंजा तृणमूल का डंका

कोलकाता : राज्य के सात नगर निकायों के चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हुई है. हल्दिया, पांसकुड़ा, दुर्गापुर, कूपर्स कैंप, बुनियादपुर, धूपगुड़ी और नलहाटी नगर निकाय पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है.इस बार भी विपक्षी दलों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. हालांकि धूपगुड़ी, बुनियादपुर, पांसकुड़ा में भाजपा […]

कोलकाता : राज्य के सात नगर निकायों के चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत हुई है. हल्दिया, पांसकुड़ा, दुर्गापुर, कूपर्स कैंप, बुनियादपुर, धूपगुड़ी और नलहाटी नगर निकाय पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है.इस बार भी विपक्षी दलों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. हालांकि धूपगुड़ी, बुनियादपुर, पांसकुड़ा में भाजपा ने अपना खाता खोला है. हल्दिया में भी भाजपा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि वाममोरचा का वोट भाजपा को मिला है. गत रविवार को राज्य के सात नगर निकायों का चुनाव हुआ था. गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हई. शुरू से ही सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस मतगणना में आगे रही.

2017 बदलाव

टीएमसी 140 68 सीटों में पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन

वामपंथी 1 36 सीटों में पिछले साल की तुलना में खराब नतीजे

भाजपा 6 3 सीटों में पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन

हल्दिया :
पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया के 29 वार्डों में सभी पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने कब्जा जमा लिया है. एक भी वार्ड पर विपक्षी दलों को जीत नहीं मिल पायी है. हालांकि वोट मिलने के प्रतिशत में भाजपा को वाममोरचा से बढ़त मिली है. भाजपा दूसरे स्थान पर रही है. वर्ष 2012 में यहां हुए नगर निकाय चुनाव में हल्दिया पर वाममोरचा ने कब्जा जमाया था. बाद में वाममोरचा का बोर्ड टूट गया. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने हल्दिया नगर निकाय में अपने बोर्ड का गठन किया था.
पांसकुड़ा :
मतगणना प्रक्रिया के शुरुआत से ही पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा के ज्यादातर वार्डों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे थे. आखिरकार कुल 18 वार्डों में 17 वार्डों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत हासिल हुई. छह नंबर वार्ड पर भाजपा के उम्मीदवार जीत हासिल कर पाने में सफल रहे. दूसरी ओर चार और 15 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बिना किसी प्रतिद्वंद्वता के विजयी रहे. पांसकुड़ा में भी वोट पाने के परिमाण में भाजपा दूसरे स्थान पर रही है. वाममोरचा को यहां भी निराशा ही हाथ लगी. राज्य के परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि नगर निकाय चुनाव में वाममोरचा और भाजपा के बीच अप्रत्यक्ष तालमेल हुआ था. इसी वजह से भाजपा वोट पाने के मामले में दूसरे स्थान पर रही है.
नलहाटी :
वीरभूम का नलहाटी नगर निकाय भी तृणमूल कांग्रेस की झोली में गया है. यहां 16 वार्डों में से 14 वार्डों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल किया है. एक नंबर वार्ड पर फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार की जीत हुई जबकि आठ नंबर वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया. यहां एक वार्ड पर भी कब्जा नहीं जमाने के बावजूद छह वार्डों में वोट पाने के प्रतिशत में भाजपा दूसरे स्थान पर रही. चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा है कि पांसकुड़ा के दो वार्डों में हार की समीक्षा पार्टी जिला कमेटी की बैठक में होगी.
दुर्गापुर :
बर्दवान के दुर्गापुर नगर निगम के 43 वार्डों में सभी पर कब्जा जमा कर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने इसे विरोधी शून्य बना दिया है. गत चुनाव में 11 वार्डों पर वाममोरचा ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वामपंथी उम्मीदवार खाता भी नहीं खोल पाये. जानकारों के अनुसार इस बार दुर्गापुर में मुख्य लड़ाई तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मानी जा रही थी लेकिन चुनाव के दौैरान कथित हिंसा और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव से अपने प्रार्थियों को अलग कर दिया था. 13 नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने करीब 100 वोट के अंतर से जीत हासिल की. गत निकाय चुनाव में दुर्गापुर नगर निगम के 29 वार्डों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत हुई थी. एक वार्ड पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया जबकि एक वार्ड पर भाजपा और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. बाद में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद 31 वार्डों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा हो गया था. इस बार सत्तारूढ़ दल का एक छत्र राज कायम हो गया.
धूपगुड़ी :
जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी के 16 वार्डों में 12 वार्डों पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. चार वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. वार्ड नंबर एक, आठ, 15 और 16 पर भाजपा ने जीत हासिल की. वामपंथी उम्मीदवार एक भी सीट जीत नहीं पाये. वर्ष 2012 में हुए चुनाव में एक वार्ड पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम देव ने आरोप लगाया कि वाममोरचा के साथ आपसी सहमति का फायदा भाजपा को मिला है.
बुनियादपुर :
दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर नगर निकाय पर पहली दफा तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. यहां 14 वार्डों में 13 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 12 नंबर वार्ड पर भाजपा उम्मीदवार ने बाजी मारी है.
कूपर्स कैंप :
नदिया के कूपर्स कैंप के कुल 12 वार्डों पर ही तृणमूल कांग्रेसका कब्जा हो गया है. 11 वार्डों पर चुनाव हुआ था जबकि छह नंबर वार्ड में बिना प्रतिद्वंद्वता तृणमूल उम्मीदवार विजयी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें