शिक्षा से तय होता है देश व समाज की तरक्की का मार्ग

पीजी स्तर के छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी कोलकाता. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी बनने के बाद इसके पांचवें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस माैके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज व देश की तरक्की का मार्ग तय होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 9:53 AM
पीजी स्तर के छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी
कोलकाता. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी बनने के बाद इसके पांचवें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस माैके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज व देश की तरक्की का मार्ग तय होता है. छात्रों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए, तभी वे सफल हो पायेंगे. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी बनने के बाद कई अन्य एकेडमिक विभाग व एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किये गये हैं.
भविष्य में भी यह संस्थान शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखेगा. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेजस (एडमिनिस्ट्रेशन एंड रेग्युलेशन) एक्ट 2017 के नये नियमानुसार छात्र स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, इसका जवाब मैं नहीं दे सकता हूं. छात्र किसी चीज का विरोध कर ही सकते हैं. इसका जवाब उच्च शिक्षा मंत्री दे सकते हैं.
समारोह में शुक्रवार को पीजी स्तर के छात्रों को डिग्री प्रदान दी गयी. इस समारोह में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चर्टजी को भी आना था लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अनुराधा लोहिया ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों बतायीं.
दीक्षांत समारोह शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी परिसर में एसएफआइ, एआइएसए, आइसी के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया. यहां छात्र चुनाव को लेकर भेजे गये सर्कुलर का भी विरोध किया गया.

Next Article

Exit mobile version