सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अधीर चौधरी
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी रविवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी कार को मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. मुर्शिदाबाद पुलिस के मुताबिक श्री चौधरी और उनके चालक तथा अंगरक्षक को चोट नहीं आयी. यह हादसा रेजिनगर जांच चौकी पर दोपहर […]
कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी रविवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी कार को मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में एक कंटेनर ने टक्कर मार दी.
मुर्शिदाबाद पुलिस के मुताबिक श्री चौधरी और उनके चालक तथा अंगरक्षक को चोट नहीं आयी. यह हादसा रेजिनगर जांच चौकी पर दोपहर 3:10 बजे हुआ. उस वक्त श्री चौधरी एक सभा में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता से रघुनाथगंज जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
हादसे के समय सो रहे थे अधीर : श्री चौधरी ने बताया कि हादसे के वक्त वह सो रहे थे और उन्हें अहसास नहीं हुआ कि उनकी कार को टक्कर मारी गयी है. उन्होंने अपने चालक को धन्यवाद दिया क्योंकि उसने एक बड़ा काम किया नहीं तो कुछ भी गलत घटित हो सकता था.
उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं और रघुनाथगंज में सभा में वह हिस्सा लेंगे. पुलिस ने बताया कि कंटेनर के चालक को हिरासत में लिया गया है और कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम ने ली जानकारी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी की दुर्घटना की खबर मिलने पर उनकी जानकारी ली. सुश्री बनर्जी ने ट्रेन से ही श्री चौधरी की जानकारी ली.