पार्थ ने की केंद्र के फरमान की निंदा, कहा स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाने का निर्देश हास्यास्पद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाने का तरीका बताने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश को हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को यह अपने तरीके से मनाने को कहेगी. इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 4:45 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाने का तरीका बताने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश को हास्यास्पद करार देते हुए कहा है कि राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को यह अपने तरीके से मनाने को कहेगी.
इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा : माफ कीजियेगा, हम उनके अनुसार नहीं चल सकते. परिपत्र हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को किसी खास विषय पर चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता कराने के लिए केंद्र का निर्देश हास्यास्पद है.
उन्होंने कहा : क्या राज्य सरकार नहीं जानती है कि स्कूलों में शिक्षक दिवस कैसे मनाना है. राज्य सरकार जानती है कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसी शख्सियत के प्रति किस तरह से सम्मान प्रकट करना है. गौरतलब है कि एचआरडी मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने मंत्रालय की वेबसाइट पर एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पांच सितंबर 2017 को शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़े पैमाने पर स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है. साथ ही, सारे स्कूलों में राष्ट्रीय स्तर का लेख और चित्रांकन प्रतियोगिता के आयोजन के जरिये स्वच्छ भारत मिशन में बच्चों को शामिल करने का सुझाव दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version