कोलकाता : तेरह मुसलिम छात्र-छात्राओं ने जीता गीता चिंतन प्रतियोगिता
कोलकाता : महानगर की संस्थान शंखनाद समरसता मिशन की ओर से आयोजित गीता चिंतन प्रतियोगिता में कुल 286 छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया है और इन 286 छात्रों में 13 मुसलिम छात्र भी शामिल हैं. उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर स्थित लोक संस्कृत भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन […]
कोलकाता : महानगर की संस्थान शंखनाद समरसता मिशन की ओर से आयोजित गीता चिंतन प्रतियोगिता में कुल 286 छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया है और इन 286 छात्रों में 13 मुसलिम छात्र भी शामिल हैं. उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर स्थित लोक संस्कृत भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने किया. राज्यपाल तथागत राय ने संस्थान के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्रों के बीच भगवद गीता के उपदेशों को पहुंचाया जा सकेगा. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले के 65 स्कूलों से 4000 छात्रों ने हिस्सा लिया और इन 4000 छात्रों में से 286 छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है और इन 286 छात्रों में 13 मुसलिम छात्र भी शामिल हैं. शंखनाद समरसता मिशन के सचिव बालकृष्ण लुंडिया ने कहा कि उन्हें भी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि इस कार्यक्रम में चार हजार छात्र हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता कक्षा एक से सात व कक्षा आठ से 12 दो श्रेणियों में आयोजित की गयी.