इंटाली इलाके के छातू बाबू लेन में वह एक चेंबर खोल कर काफी दिनों से लोगों का इलाज कर रहा था. इसकी खबर लालबाजार की पुलिस को मिलने पर उसके बारे में जांच पड़ताल शुरू की गयी. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद आरोपी चिकित्सक को सोमवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सर्टिफिकेट व कई चिकित्सकीय उपकरण पुलिस ने जब्त किये हैं.
यह जानकारी मिलने के बाद सोमवार दोपहर को पुलिस की टीम ने छापेमारी की और डॉक्टरी लाइसेंस देखना चाहा. नहीं दिखा पाने के बाद मोहम्मद अलफाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया जायेगा. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त अायुक्त (अपराध) विशाल गर्ग का कहना है कि महानगर में इस तरह के फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.