जागरूकता का मिला था काम, चेंबर खोल बन गया डॉक्टर

कोलकाता. लालबाजार के बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर इंटाली इलाके से एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये फर्जी डॉक्टर का नाम मोहम्मद अलफाजुद्दीन (36) है. वह मूलत: पार्क स्ट्रीट इलाके के नवाब अब्दुल रहमान स्ट्रीट का रहनेवाला है. इंटाली इलाके के छातू बाबू लेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:44 AM
कोलकाता. लालबाजार के बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर इंटाली इलाके से एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये फर्जी डॉक्टर का नाम मोहम्मद अलफाजुद्दीन (36) है. वह मूलत: पार्क स्ट्रीट इलाके के नवाब अब्दुल रहमान स्ट्रीट का रहनेवाला है.

इंटाली इलाके के छातू बाबू लेन में वह एक चेंबर खोल कर काफी दिनों से लोगों का इलाज कर रहा था. इसकी खबर लालबाजार की पुलिस को मिलने पर उसके बारे में जांच पड़ताल शुरू की गयी. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद आरोपी चिकित्सक को सोमवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सर्टिफिकेट व कई चिकित्सकीय उपकरण पुलिस ने जब्त किये हैं.

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि उसके पास बिहार से जारी की गयी रूरल मेडिकल प्रेक्टिशनर्स (आरएमपी) की डिग्री थी, जिसमें उसे विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को साफ-सुथरा रहने के लिए जागरूक करने व उन्हें गंदगी से बचने के अलावा विभिन्न रोगों से बचाव के बारे में जानकारियां देने काम सौंपा गया था. किसी भी तरह की चिकित्सा कर दवाइयां देने पर सख्त मनाही थी, लेकिन इसकी अनदेखी कर वह इंटाली इलाके के छातू बाबू लेन में अल्फा हेल्थ क्लिनिक नामक एक चेंबर खोल कर लोगों का इलाज कर रहा था.

यह जानकारी मिलने के बाद सोमवार दोपहर को पुलिस की टीम ने छापेमारी की और डॉक्टरी लाइसेंस देखना चाहा. नहीं दिखा पाने के बाद मोहम्मद अलफाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया जायेगा. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त अायुक्त (अपराध) विशाल गर्ग का कहना है कि महानगर में इस तरह के फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version