बेनियापुकुर: जमीन के विवाद में गोली मारी

कोलकाता: जमीन विवाद को लेकर बेनियापुकुर इलाके में गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. घटना इलाके के मेहर अली लेन में सोमवार रात 10 बजे की है. घायलों के नाम हैदर अहमद और चटनी परवेज बताये गये हैं. उन्हें चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. वहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:59 AM
कोलकाता: जमीन विवाद को लेकर बेनियापुकुर इलाके में गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. घटना इलाके के मेहर अली लेन में सोमवार रात 10 बजे की है. घायलों के नाम हैदर अहमद और चटनी परवेज बताये गये हैं. उन्हें चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. वहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

सूचना पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सुबह से ही दोनों गुटों के सदस्य रह-रह कर आपस में उलझ रहे थे.

दोनों में विवाद रात को बढ़ा और पांच राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें गोली लगने से हैदर अहमद और चटनी परवेज बुरी तरह घायल हो गये. हैदर अहमद को हाथ और पैर में गोली लगी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version