20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तलाक : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सिद्दिकुल्ला ने जतायी आपत्ति

कोलकाता. राज्य के सर्वशिक्षा व ग्रंथागार राज्य मंत्री मौलाना सिद्दिकुल्ला चौधरी ने तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बुधवार को पश्चिम बंगाल जमीयत-ए-उलेमाए हिंद की एक बैठक हुई. बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री […]

कोलकाता. राज्य के सर्वशिक्षा व ग्रंथागार राज्य मंत्री मौलाना सिद्दिकुल्ला चौधरी ने तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक बताया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बुधवार को पश्चिम बंगाल जमीयत-ए-उलेमाए हिंद की एक बैठक हुई. बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 1937 में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने शरीयत कानून को मान्यता दी थी.

इसके बाद 1950 में भारतीय संविधान की तैयारी के समय एक बार फिर तीन तलाक को मान्यता दी गयी. अब 83 वर्ष के बाद यह असंवैधानिक हो गया. संविधान ने हमें अपनी शरीयत को मानने का मौलिक अधिकार दिया है. फिर इसे असंवैधानिक कैसे बताया जा रहा है. संविधान द्वारा स्वीकृत किसी कानून को क्या सुप्रीम कोर्ट को असंवैधानिक बताने का अधिकार है.

अगर यही स्थिति है, तो घोषणा कर दें कि हम संविधान को नहीं मानते हैं. मंत्री ने कहा कि किसी भी संसद या अदालत को शरीयत को बदलने या तलाक के मुद्दे पर कानून बनाने का अधिकार नहीं है. अगर ऐसा करना है, तो पहले भारतीय संविधान से मौलिक अधिकार को खत्म किया जाये, तभी यह संभव हो पायेगा.

इस मुद्दे पर दिल्ली में जमीयत की केंद्रीय कमेटी की बैठक में भविष्य का कार्यक्रम तैयार किया जायेगा. वहीं राज्य में जमीयत 28 अगस्त को एक सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि न्यायाधीशों ने कोई कानून नहीं बनाया है, बल्कि उन्होंने इस पर अपनी राय दी है. तीन तलाक का कानून 1400 वर्ष से है. तीन तलाक था, तीन तलाक है आैर तीन तलाक रहेगा. वैसे उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि तीन तलाक कानून का गलत इस्तेमाल हुआ है. सर्वशिक्षा व ग्रंथागार राज्य मंत्री ने कहा कि कोई महिला अगर इस कानून के गलत व्यवहार से पीड़ित हुई है, तो हम लोग उनके साथ हैं. कानून का गलत इस्तेमाल बंद होना चाहिए, इसके लिए माहौल तैयार करना होगा. महिलाआें का शोषण न हो, इस पर नजर रखनी होगी. उसके लिए रिव्यू कमेटी तैयार की जाये. श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय, राज्य व ब्लॉक स्तर पर कमेटी का गठन किया जाये.मंत्री ने कहा कि उनके इस बयान से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. वह जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष हैं. यह दुनिया जानती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें