आज टास्क फोर्स की बैठक हो सकती है नयी घोषणाएं

कोलकाता: जरूरी चीजों की कीमतें आसमान को छू रही हैं. विशेष रुप से सब्जियों एवं प्याज की कीमत में बेतहाशा इजाफा हो रहा है. सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स की बैठक बुलायी है. यह बैठक गुरुवार को नवान्न में होगी. टास्क फोर्स की यह बैठक एक सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 9:55 AM
कोलकाता: जरूरी चीजों की कीमतें आसमान को छू रही हैं. विशेष रुप से सब्जियों एवं प्याज की कीमत में बेतहाशा इजाफा हो रहा है.
सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स की बैठक बुलायी है. यह बैठक गुरुवार को नवान्न में होगी. टास्क फोर्स की यह बैठक एक सप्ताह पहले होने वाली थी, पर मुख्यमंत्री के बाढ़ की स्थिति के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर निकल जाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.
ममता बनर्जी ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद इस टास्क फोर्स का गठन किया था, जिसका उद्देश्य बाजार में चीजों की कीमतों पर नजर रखनी थी. तय हुआ था कि प्रत्येक महीने टास्क फोर्स की बैठक होगी, पर गुजरते समय के साथ टास्क फोर्स की बैठक का सिलसिला थमने लगा. इस वर्ष आखिरी बार टास्क फोर्स की बैठक फरवरी महीने में हुई थी.

उम्मीद है कि गुरुवार को होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री सब्जियों, प्याज एवं अन्य सामग्रियों की कीमत पर नियंत्रण रखने के लिए कुछ अहम कदम उठा सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version