25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सरकार का निर्देश

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए नया निर्देश जारी किया है . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रशासनिक आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन पर 30 सितंबर की शाम 6 बजे से लेकर एक अक्तूबर […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए नया निर्देश जारी किया है . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रशासनिक आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन पर 30 सितंबर की शाम 6 बजे से लेकर एक अक्तूबर तक प्रतिबंध रहेगा.
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि मुहर्रम के जुलूसों के चलते दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर यह रोक रहेगी. श्रद्धालु विजयदशमी को शाम 6 बजे तक ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर सकेंगे.
इस साल 30 सितंबर को विजयदशमी है और एक अक्तूबर को मोहर्रम है. पिछले साल भी राज्य सरकार ने विजयदशमी के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने पर रोक लगाने का आदेश दिया था. 2016 में दशहरा 11 अक्तूबर को था, जबकि उसके अगले दिन यानी 12 अक्तूबर को मुहर्रम था.
राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कोलकाता हाइकोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता की एकल पीठ ने सरकार के इस आदेश को गलत ठहराते हुए फटकार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें