पैसेंजर ट्रेन की लेटलतीफी से गुस्साये यात्री

मालदा. मालदा-एनजेपी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के ढाई घंटे देर से छूटने के कारण क्षुब्ध यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय में तोड़फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे ओल्ड मालदा स्टेशन पर घटी. खबर मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. आरपीएफ व जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 9:17 AM

मालदा. मालदा-एनजेपी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के ढाई घंटे देर से छूटने के कारण क्षुब्ध यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय में तोड़फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे ओल्ड मालदा स्टेशन पर घटी.

खबर मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. आरपीएफ व जीआरपी के सामने ही यात्रियों ने अपना आक्रोश जताया. बाद में करीब ढाई घंटे बाद ओल्ड मालदा टाउन स्टेशन से मालदा-एनजेपी जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया.

एनएफ रेलवे सूत्रों के अनुसार, हर रोज सुबह आठ बज कर पांच मिनट पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन से छूटती है. दो बज कर 30 मिनट पर एनजेपी पहुंचती है. मालदा शहर से सैंकड़ों लोग इस ट्रेन से यातायात करते हैं. ओल्ड मालदा स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं रहने के बावजूद शुक्रवार सुबह आठ बज कर 21 मिनट पर ट्रेन ओल्ड मालदा स्टेशन के अप लाइन के एक नंबर प्लैटफॉर्म में खड़ी हो गयी. काफी देर तक ट्रेन खड़ी रहने के बाद यात्री स्टेशन मास्टर के पास जुटने लगे. अचानक यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बाद में रेलवे पुलिस ने आकर उन्हें नियंत्रित किया. सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास ट्रेन को एनजेपी के लिए रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version