कोलकाता से जिलों के बीच हेलीकॉप्टर सेवा
कोलकाता: कोलकाता से दीघा, हल्दिया, दाजिर्लिंग व गंगासागर के बीच शीघ्र हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बनायी जा रही है. हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी पवन हंस लिमिटेड जिलों के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने को लेकर बुधवार को राज्य सरकार को रिपोर्ट देगी. इसमें मूलभूत सुविधाएं विकसित करने व प्रस्तावित शुल्क के संबंध […]
कोलकाता: कोलकाता से दीघा, हल्दिया, दाजिर्लिंग व गंगासागर के बीच शीघ्र हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बनायी जा रही है.
हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी पवन हंस लिमिटेड जिलों के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने को लेकर बुधवार को राज्य सरकार को रिपोर्ट देगी. इसमें मूलभूत सुविधाएं विकसित करने व प्रस्तावित शुल्क के संबंध में उल्लेख किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि मार्च में राज्य सरकार और पवन हंस लिमिटेड के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ था. इसमें कोलकाता से जिलों के बीच 18 सीटोंवाली हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया था. पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कंपनी अपनी रिपोर्ट में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए मूलभूत सुविधाओं की जरूरत पर बल देगी तथा पर्यटन स्थलों को जोड़ने की योजना पेश करेगी.
एयरक्राफ्ट की समुद्र में लैंडिंग की सुविधा के साथ-साथ यात्रियों के लिए बोट सेवा भी शुरू करने की योजना है. पर्यटन विभाग ने बेहला फ्लाई क्लब से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का आग्रह किया है.