BENGAL : निवेशकों को आमंत्रित करने मुंबई जायेंगे मंत्री

पेट्रोकेमिकल उद्योग का विकास करना चाहती है राज्य सरकार कोलकाता. हल्दिया में पेट्रोकेमिकल उद्योग का विकास करने के लिए राज्य सरकार नये निवेशकों की तलाश में जुट गयी है. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा मुंबई जायेंगे और उनसे बंगाल में निवेश करने का आग्रह करेंगे. जानकारी के अनुसार, एसोचैम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 9:38 AM
पेट्रोकेमिकल उद्योग का विकास करना चाहती है राज्य सरकार
कोलकाता. हल्दिया में पेट्रोकेमिकल उद्योग का विकास करने के लिए राज्य सरकार नये निवेशकों की तलाश में जुट गयी है. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा मुंबई जायेंगे और उनसे बंगाल में निवेश करने का आग्रह करेंगे. जानकारी के अनुसार, एसोचैम की ओर से मुंबई में पेट्रोकेमिकल व केमिकल उद्योग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश के अलावा अन्य देशों से भी पेट्रोकेमिकल कंपनियां हिस्सा लेंगी.
इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि बंगाल में पेट्रोकेमिकल उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड है, कभी बंदी के कगार पर जा रही एचपीसीएल अब मुनाफा कमा रही है.
एचपीसीएल की वजह से अन्य छोटी-छोटी कंपनियां भी लाभान्वित हो रही हैं, लगभग पांच लाख लोग एचपीसीएल की वजह से लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि चटर्जी ग्रुप ने पहले ही हल्दिया में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है, कंपनी द्वारा यहां पूर्वी भारत में पहला रिफाइनरी यूनिट स्थापित की जायेगी और इसके लिए कंपनी ने 800 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है.
उन्होंने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने से पहले राज्य सरकार यहां आधारभूत सुविधाओं के विकास में जुटी है. हल्दिया में यातायात व्यवस्था का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 400-500 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version