ग्लोबल वार्मिंग सदी की सबसे बड़ी चुनौती

10वीं ऊर्जा एवं पर्यावरण संगोष्ठी में बोले बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने किया था आयोजन सस्टेनेबल एनर्जी : ए ट्रांसफार्मेशनल जर्नी पुस्तक का विमोचन कोलकाता : बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआइ) की ओर से ग्लोबल वार्मिंग को लेकर आयोजित 10वीं ऊर्जा एवं पर्यावरण संगोष्ठी संपन्न हुई. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 10:11 AM
10वीं ऊर्जा एवं पर्यावरण संगोष्ठी में बोले बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय
बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने किया था आयोजन
सस्टेनेबल एनर्जी : ए ट्रांसफार्मेशनल जर्नी पुस्तक का विमोचन
कोलकाता : बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआइ) की ओर से ग्लोबल वार्मिंग को लेकर आयोजित 10वीं ऊर्जा एवं पर्यावरण संगोष्ठी संपन्न हुई. इस अवसर पर ब्रिटेन सहयोगी देश के रूप में शामिल था. संगोष्ठी में जलवायु परिवर्तन पर वक्ताओं ने अपना विचार रखा.
भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर डोमनिक एसक्युइथ ने दोनों देशों को मिलकर इस चुनौती से निपटने पर जोर दिया. इस अवसर पर सस्टनेबल इनर्जी: ए ट्रांसफार्मेशनल जर्नी नामक एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती ग्लोबल वार्मिंग से निपटना है. इसके लिए सौर ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता देने की जरूरत है.
मौके पर पर द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीच्यूट टीइआरआइ एवं ब्रिटेन की सेनरजिस्ट लिमिटेड के साथ अधिक से अधिक रिन्युएबल इनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये गये.
इस अवसर पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष सुतानु घोष, इंटरेनशनल सोलर एलायंस के महानिदेशक उपेंद्र त्रिपाठी, टीइआरआइ के महानिदेशक डॉ अजय माथुर, बंगाल चेंबर के इनर्जी एंड एनवायरमेंट कमेटी के चेयरपर्सन देब ए मुखर्जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version