बैरकपुर में 150 लोग डायरिया की चपेट में

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले की बैरकपुर नगरपालिका के 17 और 18 नंबर वार्ड में 150 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. 60 से ज्यादा पीड़ितों का बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बैरकपुर के अली हैदर रोड और माठपाड़ा क्षेत्र में शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले की बैरकपुर नगरपालिका के 17 और 18 नंबर वार्ड में 150 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. 60 से ज्यादा पीड़ितों का बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बैरकपुर के अली हैदर रोड और माठपाड़ा क्षेत्र में शनिवार रात से नगरपालिका का दूषित पेयजल पीकर अब तक 150 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं. उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत है.

बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि रविवार से लेकर मंगलवार तब 127 डायरिया पीड़ितों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में भरती कराया जा चुका है. हालांकि बाद में कई मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अब भी 60 से ज्यादा मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के दूषित पेयजल पीने से डायरिया की चपेट में आने का आरोप लगाया है. पानी के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने लैब की रिपोर्ट बुधवार तक मिलने की उम्मीद जतायी. चेयरमैन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में मुसलिमों की घनी आबादी है.

शनिवार को यहां एक धार्मिक कार्यक्रम हुआ था. अनुष्ठान में काफी लोगों को खाना खिलाया गया था. उन्होंने दूषित खाना खाने से डायरिया फैलने की आशंका जतायी. गौरतलब है कि उक्त इलाके में काफी खटाल हैं, जिनमें करीब पांच हजार भैंस व गाय हैं. उनके गोबर से नालियां आम तौर पर जाम रहती हैं. चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि उन्होंने खटाल हटाने के लिए बैरकपुर के एसडीओ से बात की है. इस संबंध में 18 नंबर वार्ड की स्थानीय पार्षद के पति नौशाद आलम ने बताया कि रोकथाम के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने पेयजल से बीमारी फैलने की आशंका जतायी.

Next Article

Exit mobile version