रंगदारी वसूलनेवाली फर्जी एसआइ गिरफ्तार

कोलकाता. राज्य पुलिस का फर्जी सब-इंस्पेक्टर बन कर रंगदारी वसूलने के आरोप में जिला पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस मामले में उत्तर 24 परगना की बशीरहाट थाना पुलिस ने मयलाखोला इलाके से अनिमा सरदार नामक महिला को गिरफ्तार किया है. ... आरोप है कि पिछले कई दिनों से स्वयं को सब-इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 8:28 AM
कोलकाता. राज्य पुलिस का फर्जी सब-इंस्पेक्टर बन कर रंगदारी वसूलने के आरोप में जिला पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस मामले में उत्तर 24 परगना की बशीरहाट थाना पुलिस ने मयलाखोला इलाके से अनिमा सरदार नामक महिला को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि पिछले कई दिनों से स्वयं को सब-इंस्पेक्टर बता कर महिला व उसके कई साथी लोगों से रुपये वसूलते थे. सिर्फ यही नहीं, पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर भी उन लोगों ने कई लोगों से रुपये लिये हैं. इस संबंध में एक पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक साल से अनिमा सरदार एक इंडिका कार में पुलिस का स्टीकर लगाकर घूमा करती थी और इस प्रकार से नीडर होकर पुलिस की तरह बात करती थी कि किसी को शक तक नहीं हाेता था. सिर्फ यही नहीं, वह पुलिस की भांति खाकी वर्दी, माथे पर टोपी व कमर में बेल्ट भी पहनती थी और अपने पास एक खिलौने वाला बंदूक भी रखती थी. कभी स्वयं को हाड़ोवा तो कभी मिनाखा थाने का सब-इंस्पेक्टर बता कर वह लोगों से रुपये वसूलती थी.