साथ ही पद्मश्री करीमुल हक को सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि लाटागुड़ी के हजारों ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए 30 किलोमीटर दूर मालबाजार व 35 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी अस्पताल जाते हैं. लाटागुड़ी में अस्पताल बनाने की मांग अरसे से की जा रही है. इसको लेकर कई आंदोलन हुए.
Advertisement
लाटागुड़ी इलाके में चिकित्सा सेवा देने की पहल, मौलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा कायाकल्प
मयनागुड़ी. लाटागुड़ी व आसपास के इलाके में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए मौलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प किया जायेगा. इस सिलिसले में मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही इस दिशा में पहल होगी. वहीं लाटागुड़ी में छह करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पर्यटक आवासन बनकर तैयार हो जाने पर […]
मयनागुड़ी. लाटागुड़ी व आसपास के इलाके में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए मौलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प किया जायेगा. इस सिलिसले में मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही इस दिशा में पहल होगी. वहीं लाटागुड़ी में छह करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पर्यटक आवासन बनकर तैयार हो जाने पर उसे वन विकास निगम के हाथों सौंप दिया जायेगा. ये बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहीं.
मंत्री रविवार को लाटागुड़ी के एक प्राइवेट रिसोर्ट में आयोजित एक स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन समारोह में आये थे. स्थानीय स्वयंसेवी संगठन व लाटागुड़ी रिसोर्ट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मंत्री ने शिविर में अपनी भी स्वास्थ्य जांच करायी. इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को नये कपड़े दिये गये.
समय के साथ साथ आंदोलन की गति भी धीमी हो गयी. अब मंत्री ने ग्रामीणों की जरूरतों को महसूस करते हुए लाटागुड़ी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मौलानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास पर जोर दिया है.मंत्री ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के बुनियादी विकास होने पर लाटागुड़ी व आसपास के लोगों को यहां से चिकित्सा परिसेवा मिल पायेगी. इसके अलावा लाटागुड़ी व गोरूमारा घूमने आनेवाले पर्यटकों के लिए भी इस स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा परिसेवा उपलब्ध होगी. मंत्री ने लाटागुड़ी में बन रहे पर्यटक आवासन के कामकाज का जायजा भी लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement