नार्थ ब्रुक जूट मिल की तालाबंदी खत्म
हुगली : चांपदानी स्थित नॉर्थ ब्रुक जूट मिल गेट पर रविवार को तालाबंदी खत्म होने की सूचना मिल के नौ यूनियनों के प्रतिनिधियों ने गेट सभा कर दी. तालाबंदी खत्म होने की खबर से मिल के पांच हजार मजदूरों के चेहरे पर खुशी की चमक देखी गयी. भद्रेश्वर थाना में मिल को चालू करने के […]
हुगली : चांपदानी स्थित नॉर्थ ब्रुक जूट मिल गेट पर रविवार को तालाबंदी खत्म होने की सूचना मिल के नौ यूनियनों के प्रतिनिधियों ने गेट सभा कर दी. तालाबंदी खत्म होने की खबर से मिल के पांच हजार मजदूरों के चेहरे पर खुशी की चमक देखी गयी.
भद्रेश्वर थाना में मिल को चालू करने के लिए भद्रेश्वर थाना के प्रभारी ए मजुमदार की अगुवाई में एक बैठक हुई. इस बैठक में मिल के प्रबंधन की तरफ से मिल के प्रेसिडेंट सपन दे, महाप्रबंधक (कार्मिक) राजेश्वर पांडेय, इंटक के मोहम्मद असलम, सीटू के इस्माइल खान, आरसीएमयू के शंकर पांडेय, तृणमूल ट्रेड यूनियन के राम बाबू साव, एचएमएस के अरूण सिंह, एटक के मुकुंद गुप्ता आदि शामिल हुए. यहां वाइंडिंग विभाग की चार्जशीट पाने वाले मजदूर शिव शंकर राम को फिलहाल गेट बाहर रख कर मिल खोलने का निर्णय लिया गया. आज मिल खुलने के नोटिस भी मिल गेट पर लगा दी गयी है.
मंगलवार को बंद का लगा था नोटिस
ज्ञात हो कि पांच दिन पहले वाइंडिंग विभाग में एक श्रमिक शिव शंकर राम के साथ मिल प्रबंधन के साथ उत्पादन मुद्दे पर कहासुनी हुई थी. इस कारण उसे चार्जशीट देकर काम से हटा दिया गया. यह बात अन्य मजदूरों तक पहुंचने पर उन लोगों ने उस विभाग में हड़ताल कर दी. बीते मंगलवार की सुबह काम पर आये, मजदूरों ने देखा कि मिल का गेट बंद है और कारखाना बंद किये जाने का नोटिस चिपकाया गया है. नोटिस में प्रबंधन ने कम उत्पादन, श्रमिक असंतोष और अनुशासन तोड़ने को कारखाना बंद करने की मुख्य वजह बताया गया है.
कारखाने के गेट के बाहर टेम्पोरेरी संस्पेंशन आफ वर्क्स का नोटिस लगा देखकर मारे हताशा के मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किये. बड़ी संख्या में पहले से ही तैनात भद्रेश्वर थाने व निकटवर्ती थानों की पुलिस कर्मियों ने समझा बूझा कर परिस्थिति को नियंत्रण में लिया था.