एसआइ बन कर रंगदारी वसूलने में एक और गिरफ्तार

कोलकाता: सब इंस्पेक्टर का परिचय देकर रंगदारी वसूलने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में गिरफ्तार अनिमा सरदार से पूछताछ में नये व्यक्ति का नाम सामने आया. उक्त आरोपी का नाम विधान बाउड़ी है़ उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसी ने अनिमा को इस पेशे में लाया था़. क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:22 AM
कोलकाता: सब इंस्पेक्टर का परिचय देकर रंगदारी वसूलने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में गिरफ्तार अनिमा सरदार से पूछताछ में नये व्यक्ति का नाम सामने आया. उक्त आरोपी का नाम विधान बाउड़ी है़ उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसी ने अनिमा को इस पेशे में लाया था़.
क्या है मामला : ज्ञात हो कि गत 26 अगस्त को बशीरहाट की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर का परिचय देकर रंगदारी बसूलने के आरोप में अनिमा सरदार नामक एक महिला को गिरफ्तार किया था़ पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति विधान ने उसे इस पेशे में लाया था़ उसके बाद पुलिस ने विधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमे उसने आरोप को स्वीकार कर लिया़ उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़ विधान के खिलाफ बशीरहाट, हसनाबाद, मिनाखा समेत कई थानाें में आपराधिक मामले पहले से दर्ज है़ं इसे कई बार रंगदारी, लोगों को धमकाने और नकली प्राचीन मुद्रा का व्यवसाय करने के आरोप में पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है़.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधान मिनाखा इलाके का रहनेवाला है़ वह इस पेशे में आने से पहले अपना घर छोड़ कर पहले हसनाबाद फिर बसीरहाट में अपना ठगी करने लगा. उसके बाद उसकी पत्नी अनिमा खुद को सब इंस्पेक्टर बता कर मिनाखा, हसनाबाद, बशीरहाट के कई शराब व जुआ के अड्डों पर अपने सहयोगियों को लेकर गदारी वसूलने का काम करती थी़ बताया गया कि अनिमा तीन वर्ष पहले कई लोगों पर दुष्कर्म व छेड़खानी का आरोप का भय दिखा कर मोटा रकम वसूल चुकी है. विधान और अनिमा मिनाखा के रहने वाले है़ं पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है़

Next Article

Exit mobile version