नेताजी इंडोर स्टेडियम में नौदिवसीय श्री रामकथा 27 जनवरी से, प्रेमभूषणजी महाराज करायेंगे कथा अमृत रसपान

कोलकाता. विशिष्ट कथा वाचक, मानस मर्मज्ञ, पूज्य संत श्री प्रेमभूषणजी महाराज के श्रीमुख से 27 जनवरी से कोलकाता में भव्य रुप से आयोजित होने जा रही श्रीराम कथा की सफलता के लिए सोमवार को आयोजन समिति से जुड़ें लोगों की एक खास बैठक बड़ाबाजार में आयोजित की गयी. धर्मभूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 10:16 AM
कोलकाता. विशिष्ट कथा वाचक, मानस मर्मज्ञ, पूज्य संत श्री प्रेमभूषणजी महाराज के श्रीमुख से 27 जनवरी से कोलकाता में भव्य रुप से आयोजित होने जा रही श्रीराम कथा की सफलता के लिए सोमवार को आयोजन समिति से जुड़ें लोगों की एक खास बैठक बड़ाबाजार में आयोजित की गयी.

धर्मभूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में आयोजन समिति के मुख्य उद्योगपति विनय दूबे, प्रभात खबर कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्रा, समाजसेवी भोलाप्रसाद सोनकर, मनोज तिवारी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श के साथ परस्पर चर्चा आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रुप से अपनी बात रखते हुए आयोजक संस्था हम रामजी के रामजी हमारे के संरक्षक पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित अपने आप में एक भव्य आयोजन होगा.

श्री तिवारी ने कहा कि जिस कदर यह कार्यक्रम अपने -आप में विशिष्ट कार्यक्रम है उसे देखते हुए हम सभी को कार्यक्रम की सफलता की तैयारी भी विशिष्टता के साथ करनी होगी. कार्यक्रम संयोजकों में एक उद्योगपति विनय दूबे ने आयोजन की तैयारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों की तरफ सब का ध्यान आकृष्ट कराया. श्री दूबे ने कहा कार्यक्रम की सफलता इससे जुड़े हर एक व्यक्ति की सक्रियता पर निर्भर करेगी.

धर्मभूषण पं.लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि नेताजी इंडोर स्टेडियम में 27 जनवरी से शुुरु होने वाली यह कथा 4 फरवरी तक चलेगी. बैठक में शामिल संजय सराफ, रंजीत कानोड़िया, अनिल धानुका, कमल खेतावत, नवल जालान, कमल अग्रवाल, मनीष लोहिया, अरुण शर्मा, बिनय पोद्दार, रामजी अग्रवाल, मनोज केडिया, मोतीसागर तिवारी, मनोज तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपनी-अपनी ओर से कार्यक्रम की सफलता के लिए सुझाव प्रस्तुत किये. आयोजन समिति के एक अन्यतम सदस्य भोला प्रसाद सोनकर ने बताया कि इससे पहले रविवार को हिंदुस्तान क्लब में भी आयोजन को ही लेकर विचार-विमर्श के लिए एक सभा आयोजित हुई, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम शर्मा, केके सिंघानिया, प्रह्लाद दत्त लाटा, सुशील ओझा, विक्कीराज सिकरिया, विनय दूबे, हरेंद्र दूबे, जेपी गुप्ता, अतुल डालमिया, राजन तिवारी, सुशील कोठारी, राममनोहर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी-अपनी ओर पूर्ण सहयोग का वचन दिया.

Next Article

Exit mobile version