छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, रंग बदलती हैं मुख्यमंत्री
कोलकाता. कांग्रेस के छात्र संगठन, छात्र परिषद के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. महाजाति सदन में आयोजित कार्यक्रम में श्री चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का नारा देने के बावजूद […]
कोलकाता. कांग्रेस के छात्र संगठन, छात्र परिषद के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. महाजाति सदन में आयोजित कार्यक्रम में श्री चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का नारा देने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को वह फूल भेंट करती हैं. अब तो वह प्रधानमंत्री की तारीफ भी कर रही हैं. उन्हें अब बस अमित शाह से ही आपत्ति है. वह अब सोनिया गांधी का हाथ मजबूत करने की बात कह रही हैं. अब उन्हें कमजोर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की जरूरत क्यों पड़ रही है.
बंगाल में लोकतंत्र के नदारद होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में शिक्षा का माहौल नहीं है. राज्य सरकार अब कॉलेजों से छात्र यूनियन का चुनाव हटा कर काउंसिल लाने की बात कर रही है.
दरअसल, इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के पास और कोई चारा भी नहीं है. वह चाहती है कि यूनियन के चुनाव में होने वाली तृणमूल की आंतरिक हिंसा बंद हो जाये और काउंसिल में अपने ही लोग को वह आराम से बैठा भी सके. मुख्यमंत्री पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए श्री चौधरी ने यह भी कहा कि केंद्रीय परियोजनाओं के पैसों को घुमा फिराकर साइकिल वितरण और क्लबों को पैसा देने के काम में लाया जा रहा है. समर्थकों को भरोसा देते हुए अधीर चौधरी का कहना था कि केवल संख्या से कुछ नहीं होता. कांग्रेस की शुरुआत केवल 73 सदस्यों के साथ हुई थी. राजनीतिक दल का आदर्श देखा जाता था.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का मुकाबला केवल कांग्रेस ही कर सकती है. स्थापना दिवस कार्यक्रम छात्र परिषद के अध्यक्ष आशुतोष चटर्जी, मनोज चक्रवर्ती, शुभंकर सरकार, इसलाम खान के अलावा कांग्रेस के नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान व अन्य मौजूद थे.
नहीं मिलायेंगे हाथ : अधीर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह स्पष्ट किया है कि वह तृणमूल कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलायेंगे. छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भले ही तृणमूल कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की अटकलें लगायी जा रही हों वह ऐसा नहीं करेंगे. प्रदेश कांग्रेस खुद को शक्तिशाली बनायेगी. तृणमूल कांग्रेस की तानाशाही नीतियों और भाजपा की सांप्रदायिक शक्तियों का वह मुकाबला करेगी. राज्य में कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ हरगिज हाथ नहीं मिलायेगी. बाकी राष्ट्रीय स्तर पर क्या होता है, वह यह नहीं कह सकते.
आरएसएस पर लगाया माहौल खराब करने का आरोप
कांग्रेस के विद्यार्थी संगठन, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के माहौल को खराब कर रहा है. छात्र परिषद के 64वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे फैरोज खान का कहना था कि देश के वातावरण को आरएसएस ने दूषित किया है. लोगों को पकड़-पकड़ कर मारा जा रहा है. आजादी की लड़ाई में कहां थी आरएसएस. आरएसएस के खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है. जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दे रहे हैं देश से वह ही मुक्त हो जायेंगे. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए फैरोज खान ने कहा कि हर मुद्दे पर केंद्र सरकार फेल हुई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में ही देश का विकास हो सकेगा.