Advertisement
तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के फैसले की निंदा करने का आरोप, तृणमूल के सांसद व विधायक को शोकाॅज
कोलकाता: तीन तलाक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस पानेवालों में सांसद इदरीश अली और मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी हैं. इन पर आरोप है कि ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम निंदा करते हुए इस मामले में याचिकाकर्ता इशरत जहां के खिलाफ […]
कोलकाता: तीन तलाक मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस पानेवालों में सांसद इदरीश अली और मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी हैं. इन पर आरोप है कि ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम निंदा करते हुए इस मामले में याचिकाकर्ता इशरत जहां के खिलाफ खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किये हैं.
इस बात को लेकर तीन तलाक का मामला जीतनेवालीं 31 वर्ष इशरत जहां अपने वकील नाजिया इलाही खान के मार्फत पत्र देकर मुख्यमंत्री से जान माल की हिफाजत की गुहार लगायी थी.
इशरत के पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया. इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि इन लोगों के इस गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं करें, इसका जवाब दें.
इदरीश अली पर आरोप है कि वह कई बार सार्वजनिक तौर पर इशरत जहां को भला बुरा कहे हैं. जबकि सिद्दिकुल्ला चौधरी सोमवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को असंवैधानिक बताते हुए तीन तलाक पर फैसले को गैर इस्लामिक करार दिया. लगे हाथ उन्होंने इशरत जहां के बारे में एक संगोष्ठी में इल्जाम लगाया कि यह महिला परिवार में हमेशा कलह करती आ रही है. खुद उसके रिश्तेदार उसको मार देना चाहते हैं. इस महिला की वजह से गैरइस्लामी ताकतों को हमला बोलने का साहस आया है.
इस पर इशरत ने मुख्यमंत्री के के पास पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता नाजिया इलाह खान ने कहा कि वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगी और अपने क्लाइंट के हिफाजत की गुहार लगायेंगी. हालांकि ममता बनर्जी ने खुद इस मामले की जानकारी मिलने पर सख्त तेवर अपनाया है और उन्होंने दोनों नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement