टीटीई के खिलाफ होगी विभागीय जांच

कोलकाता : ‘टीटीई ने धौंस देकर यात्री से 2500 वसूले’ शीर्षक से प्रभात खबर में छपी खबर के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया. प्रशासन ने मामले में आरोपी टीटीई के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिया है. साथ ही इस घटना को पूर्व रेलवे के विजिलेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 10:19 AM
कोलकाता : ‘टीटीई ने धौंस देकर यात्री से 2500 वसूले’ शीर्षक से प्रभात खबर में छपी खबर के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया. प्रशासन ने मामले में आरोपी टीटीई के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिया है. साथ ही इस घटना को पूर्व रेलवे के विजिलेंस विभाग को भी देखने को कहा है.
अधिकारियों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 और 13 नंबर पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी मांगे हैं. पूर्वरेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही हमने संबंधित विभाग को जानकारी प्रेसित कर दी.
गौरतलब है कि गुरुवार को विभूति एक्सप्रेस के यात्री के परिवारवालों ने हावड़ा स्टेशन के एक टीटीई पर जबरन रुपये वसूलने का आरोप लगाया था. यात्री के परिवार के सदस्य और शिकायतकर्ता लखन कुमार ने शुक्रवार को भी हावड़ा मंडल पहुंचे और वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के साथ कॉमर्शियल विभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के पास भी घटना की शिकायत दर्ज करायी. उधर घटना की रेलवे राजकीय पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version