ईस्ट वेस्ट मेट्रो के लिए पेड़ काटने पर हाइकोर्ट अचंभित
कोलकाता. ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत महाकरण स्टेशन बनाने के लिए लालदीघी में अतिरिक्त 91 पेड़ काटने पर हाइकोर्ट ने हैरानी जतायी है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई में न्यायाधीश दीपंकर दत्त ने केएमआरसीएल से जानना चाहा कि इतने पेड़ काटने की आखिर क्या जरूरत थी? केएमआरसीएल के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने बताया […]
कोलकाता. ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत महाकरण स्टेशन बनाने के लिए लालदीघी में अतिरिक्त 91 पेड़ काटने पर हाइकोर्ट ने हैरानी जतायी है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई में न्यायाधीश दीपंकर दत्त ने केएमआरसीएल से जानना चाहा कि इतने पेड़ काटने की आखिर क्या जरूरत थी? केएमआरसीएल के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने बताया कि जरूरत होने पर इतने पेड़ काटे गये.
लेकिन प्रत्येक पेड़ के बदले पांच पेड़ लगाये गये हैं. नये एलाइनमेंट के लिए जो अतिरिक्त 800 करोड़ रुपये लगेंगे उसकी मंजूरी के लिए जापान की जाइका संस्था को सभी दस्तावेज भेजे गये हैं. न्यायाधीश ने मंगलवार को मामले की अगली सुनवाई का दिन निर्धारित किया है. साथ ही केएमआरसीएल को मंजूरी संबंधी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.