हावड़ा की घटना : …जब ब्लू ह्वेल गेम खेलते पकड़ा गया छात्र

प्रधानाध्यापक ने पुलिस व उसके माता-पिता को दी जानकारी पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त किया, की जा रही है काउंसलिंग हावड़ा. श्यामपुर के अनंतपुर सिद्धेश्वर उच्च विद्यालय में दसवीं का एक छात्र ब्लू ह्वेल गेम का शिकार हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय ने इसकी सूचना पुलिस एवं छात्र के परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 10:28 AM
प्रधानाध्यापक ने पुलिस व उसके माता-पिता को दी जानकारी
पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त किया, की जा रही है काउंसलिंग
हावड़ा. श्यामपुर के अनंतपुर सिद्धेश्वर उच्च विद्यालय में दसवीं का एक छात्र ब्लू ह्वेल गेम का शिकार हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय ने इसकी सूचना पुलिस एवं छात्र के परिजनों को दे दी है. बताया जा रहा है कि उक्त छात्र की हरकत पिछले कुछ दिनों से बदली हुई है.
सहपाठियों के अनुसार, वह टिफिन के समय सोता था. पूछने पर उसने दोस्तों को बताया कि वह ब्लू ह्वेल गेम खेल रहा है. उसने अपने दाहिने हाथ पर ब्लू ह्वेल की तस्वीर भी बनायी थी. दोस्तों ने यह खबर प्रधानाध्यापक को दी.
उन्होंने इस संबंध में छात्र से पूछताछ की तो पता चला कि वह रात में अपने मोबाइल से यह गेम खेलता है. फिलहाल वह गेम के प्रथम चरण में है. प्रधानाध्यापक ने तुरंत इसकी खबर पुलिस और उसके माता-पिता को दी.
पुलिस ने छात्र का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस की ओर से उसकी काउंसिलिंग की जा रही है. ज्ञात हो कि अलग-अलग राज्यों में कई छात्र ब्लू ह्वेल गेम के शिकार हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version