ईद के उल्लास में डूबा कूचबिहार, उमड़ी नमाजियों की भीड़
कूचबिहार : कूचबिहार की विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. कूचबिहार के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शनिवार को ईद की बधाई देने उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष व सांसद पार्थ प्रतिम राय भी पहुंचे. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद […]
कूचबिहार : कूचबिहार की विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. कूचबिहार के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शनिवार को ईद की बधाई देने उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष व सांसद पार्थ प्रतिम राय भी पहुंचे. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.
इसके बाद मंत्री व सांसद कूचबिहार के भवनीगज बाजार संलग्न मस्जिद में पहुंचे और सभी मुस्लिम भाइयों को बकरीद की मुबारकबाद दिया. दिनहाटा, माथाभांगा, तूफानगंज समेत कूचबिहार की विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर मंत्री व सांसद के अलावा विधायक मिहिर गोस्वामी, कूचबिहार नगरपालिका के अध्यक्ष भूषण सिंह ने मुबारकबाद दी. श्री घोष ने सद्भावना संदेश देते हुए कहा कि सभी मिलजुल कर रहें. इसी में हमारी भलाई है.
इसबार छीटमहलों में नयी भारतीय नागरिकता प्राप्त लोगों ने धूमधाम से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. इस अवसर पर छीटमहल के अंदर ईद मैदान को सजाया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण यहां ईद की नमाज अदा नहीं की जा सकी. आखिरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद व मदरसे में नमाज अदा की. दिनहाटा महकमा में मशालडांगा, दक्षिण मशालडांगा, पोयातेरकुठी व बात्रिगाछ में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. बकरीद पर पुलिस-प्रशासन की ओर से विभिन्न जगहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी.