9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो के 14 नेताओं की सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशी

सिलीगुड़ी. पहाड़ पर 80 दिनों से जारी गोरखालैंड आंदोलन को दबाने के लिए बंगाल पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है. इसी के तहत पहाड़ पर दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के नेताओं की धर-पकड़ का अभियान छेड़ दिया है. शुक्रवार को सिक्किम के बंगाल सीमांत इलाके में सीआइडी की […]

सिलीगुड़ी. पहाड़ पर 80 दिनों से जारी गोरखालैंड आंदोलन को दबाने के लिए बंगाल पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है. इसी के तहत पहाड़ पर दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के नेताओं की धर-पकड़ का अभियान छेड़ दिया है. शुक्रवार को सिक्किम के बंगाल सीमांत इलाके में सीआइडी की टीम ने धावा बोलकर मोर्चा के 14 नेताओं को गिरफ्तार किया. सभी को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.

एसीजेएम थर्ड कोर्ट ने सभी की जमानत अर्जी खारिज कर आठ नेताओं को पुलिस रिमांड पर और अन्य छह नेताओं को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सरकारी अधिवक्ता सुदीप राय बासुनिया ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार लोगों में कर्सियांग नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णा लिंबू को सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधाननगर थाना और अन्य 13 नेताओं को सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा थाने से कोर्ट में पेश किया गया. सभी पर राजद्रोह, सरकारी सरकारी संपत्ति व ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करने, आग लगाने, सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने, हिंसा के लिए लोगों को उकसाने जैसे गंभीर मामले हैं.

गिरफ्तार मोर्चा नेताओं के जरिये पुलिस अब मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग, महासचिव रोशन गिरी जैसे शीर्ष नेताओं तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश करेगी. वहीं, गिरफ्तार मोर्चा नेताओं की पेशी के दौरान कोर्ट में आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं अभय चटर्जी, उषा रंजन मैत्र व अन्य द्वारा सभी की जमानत के लिए याचिका पेश की गयी, लेकिन न्यायाधीश ने याचिका खारिज कर दी.
गिरफ्तार मोर्चा नेताओं में कर्सियांग नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णा लिंबू (टेकबीरबस्ती, कर्सियांग) के अलावा केंद्रीय कमेटी के नेता शंकर अधिकारी (मिलन मोड़, सिलीगुड़ी), हेमंत गौतम (मिलन मोड़, सिलीगुड़ी), दावा लामा, संजीत तमांग, राजू विश्वकर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, गणेश शर्मा, सिद्धांत अधिकारी, अर्जुन घिमिरे, बुद्ध प्रसाद शर्मा, मिलन प्रधान, सरना थापा व केशव निराला पुलिस हिरासत में लिये गये हैं. पेशी के दौरान गिरफ्तार नेताओं के परिजन बड़ी संख्या में कोर्ट कैंपस में मौजूद थे.

छावनी जैसा दिखा सिलीगुड़ी कोर्ट
गिरफ्तार मोर्चा नेताओं की पेशी के दौरान शांति-सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी कोर्ट को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था. सुबह से ही भारी पुलिस बल के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को कोर्ट परिसर में मुश्तैद कर दिया गया था. वहीं, सादे पोशाक में खुफिया पुलिस (स्पेशल ब्रांच) भी मौजूद थे और पल-पल की खबरें अपने अधिकारियों को दे रहे थे. कोर्ट की सुरक्षा का कमान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) गौरव लाल ने संभाली हुई थी. वहीं, पुलिस कमिश्नर (सीपी) नीरज कुमार सिंह भी हेडक्वार्टर स्थित अपने दफ्तर से ही हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें