चार दिनों तक पीने के पानी को तरसेगा शहर
सिलीगुड़ी: रविवार से अगले चार दिन तक सिलीगुड़ी शहर पेयजल को तरसेगा. यह समय और बढ़ने के भी पूरे आसार हैं. रविवार से वाटर प्लांट से रिजर्वायर को जाने वाली मेन पाइपलाइन का थ्रस्ट वॉल बनाने का काम शुरू होगा. जिसकी वजह से अगले चार दिन तक पेयजल परिसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी: रविवार से अगले चार दिन तक सिलीगुड़ी शहर पेयजल को तरसेगा. यह समय और बढ़ने के भी पूरे आसार हैं. रविवार से वाटर प्लांट से रिजर्वायर को जाने वाली मेन पाइपलाइन का थ्रस्ट वॉल बनाने का काम शुरू होगा. जिसकी वजह से अगले चार दिन तक पेयजल परिसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी.
सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फूलबाड़ी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के विभिन्न रिजर्वायर तक पेयजल पहुंचाने वाली मेन लाइन का थ्रस्ट वाल बनाने का कार्य रविवार से शुरू होगा. कार्य जारी रहने के दौरान कुछ हद तक पेयजल मुहैया कराने के लिए निगम कुछ वैकल्पिक व्यवस्था कर रखा है. सभी रिजर्वायरों में पानी भर दिया गया है.
इसके अतिरिक्त दो हजार लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के तीस और एक हजार लीटर क्षमता वाली 20 टंकी खरीदा गयी है. जिसके माध्यम से शहर में पेयजल पहुंचाया जायेगा.
निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि थ्रस्ट वाल की वजह से करीब चार दिन पेयजल परिसेवा बंद रखी जायेगा. इसकी वजह से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लेकिन पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए यह कार्य भी आवश्यक है. नागरिकों को पेयजल मुहैया कराने के लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है. इसके साथ ही मेयर ने नागरिकों से भी सहायता की अपील की है.
निगम सूत्रों के अनुसार, काम पूरे होने में चार दिन से ज्यादा भी लग सकता है.
कुछ दिन पहले इस काम में सात दिन लगने की संभावना जतायी जा रही थी. एशियन हाइवे फूलबाड़ी से होकर गुजर रही है. सड़क पर चल रहे काम की वजह से फूलबाड़ी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के विभिन्न रिजर्वायर को पेयजल पहुंचाने वाली मेन लाइन में लीकेज पाया गया. फौरन उसकी मरम्मती का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान भी शहर वासियों को करीब सात दिन पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा.
यहां बता दें कि एशियन हाइवे की वजह से पेयजल की मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. इसे बचाने के लिए थ्रस्ट वाल तैयार किया जा रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने माकपा बोर्ड पर विरोधियों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने बताया कि थ्रस्ट वाल निर्माण कार्य के संबंध में मेयर ने विरोधियों से किसी भी प्रकार का विचार-विमर्श करना उचित नहीं समझा. बीते गुरूवार को मासिक बोर्ड सभा में भी इसका जिक्र तक नहीं किया गया. निगम की माकपा बोर्ड विरोधियों को दरकिनार कर सभी फैसले ले रही है.
इस संबंध में मेयर ने बताया कि एशियन हाइवे की वजह से मेन लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. जिसकी वजह से शहरवासियों को बार-बार पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसके स्थायी समाधान के लिए थ्रस्ट वाल का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. सिलीगुड़ी नगर निगम की माकपा बोर्ड की वजह से पेयजल संकट नहीं हो रहा है. थ्रस्ट वॉल का निर्माण कार्य लोक स्वास्थ अभियांत्रिकी (पीएचई) की जिम्मेदारी है और वहीं करा रही है. इस कार्य के लिए पीएचई ने चार दिन के लिए पेयजल परिसेवा बंद रखने को कहा है.