कोलकाता : दुर्गा पूजा में शेफ की भूमिका में नजर आयेंगी रेड लाइट इलाके सोनागाछी की यौनकर्मी

कोलकाता : एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके सोनागाछी की यौनकर्मी इस दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल मत्स्यपालन विभाग के फूड पवेलियनों में शेफ की भूमिका निभाती नजर आयेंगी. राज्य के यौनकर्मियों के विकास और उत्थान के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन दरबार महिला समन्वय समिति और राज्य मत्स्यपालन विकास निगम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 12:27 PM
कोलकाता : एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट इलाके सोनागाछी की यौनकर्मी इस दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल मत्स्यपालन विभाग के फूड पवेलियनों में शेफ की भूमिका निभाती नजर आयेंगी. राज्य के यौनकर्मियों के विकास और उत्थान के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन दरबार महिला समन्वय समिति और राज्य मत्स्यपालन विकास निगम के बीच इस परियोजना को लेकर बातचीत चल रही है जिसमें मत्स्यपालन विभाग यौनकर्मियों को प्रशिक्षण देगा. डीएमएससी के साथ 1,30,000 से अधिक यौनकर्मी पंजीकृत हैं.
एसएफडीसी के प्रबंधन निदेशक सौम्यजीत दास ने बताया कि हम उन्हें पाक कला से लेकर मत्स्य प्रसंस्करण तक का प्रशिक्षण देंगे. पूजा के दौरान हमारे फूड पवेलियनों के लिए वे भोजन पकायेंगी. दरबार से एक अधिकारी समरजीत जाना ने कहा कि यौनकर्मियों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version