एसपी ने दी साइबर क्राइम की जानकारी
मालदा: मंगलवार को मालदा के पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए मालदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कई अहम जानकारियां दीं. उन्होंने कॉलेज के क्लास रूम में छात्र-छात्राओं को लेकर अपराध नियंत्रण और साइबर क्राइम के संबंध में अवगत कराया. मंगलवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मालदा कॉलेज के कांफ्रेंस […]
मालदा: मंगलवार को मालदा के पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए मालदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कई अहम जानकारियां दीं.
उन्होंने कॉलेज के क्लास रूम में छात्र-छात्राओं को लेकर अपराध नियंत्रण और साइबर क्राइम के संबंध में अवगत कराया. मंगलवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मालदा कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में स्नातक के छात्रों के साथ एसपी ने बातचीत की. शिक्षक की भूमिका में एसपी को देखकर कॉलेज की विद्यार्थी उत्साहित थे.
उन्होंने कहा कि इसके पहले शिक्षक दिवस पर किसी पुलिस अधिकारी ने इस तरह से बातचीत नहीं की. पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत के माध्यम से फेसबुक हैकिंग, साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया. नियम के तहत वाहन चलाने एवं ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर भी जानकारी दी.