ब्लू ह्वेल गेम का असर: अब छात्र स्कूलों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे, स्कूलों में मोबाइल फोन पर बैन
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्कूलों में छात्रों द्वारा मोबाईल फोन लाने पर बैन लगाया. शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों के बीच स्कूलों में मोबाईल फोन के इस्तेमाल पर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राज्य व देशभर में कई स्कूली छात्र ब्लू ह्वेल गेम का शिकार हो चुके हैं इसलिए […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्कूलों में छात्रों द्वारा मोबाईल फोन लाने पर बैन लगाया. शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों के बीच स्कूलों में मोबाईल फोन के इस्तेमाल पर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राज्य व देशभर में कई स्कूली छात्र ब्लू ह्वेल गेम का शिकार हो चुके हैं इसलिए स्कूलों एवं प्राधिकारियों को सतर्क और सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कोई छात्र स्कूल में मोबाइल फोन न ले आये.
उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से निर्देशों का पालन करने को कहा साथ ही छात्रों के अभिभावकों को इस विषय में सूचित करने का निर्देश दिया, जिससे वह ब्लू ह्वेल से संबंधित घटना को रोकने के लिए अपने बच्चों पर नजर रख सकें.
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा में कहा कि पूरे राज्य में ब्लू व्हेल गेम से अभियुक्त पीड़ित छात्रों की संख्या बढ़ रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि यूनिसेफ ‘सेफ इंटरनेट’ के उपयोग के संबंध में राज्य के 25 सरकारी स्कूलों में कार्यशालाएं आयोजित करेगा. एवं कुछ गैर-सरकारी स्कूलों में भी यह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें पास-पड़ोस के स्कूलों के छात्र भी हिस्सा ले सकेंगे. ब्लू ह्वेल गेम एक ऑनलाईन गेम है एवं दुनिया भर में इससे जुड़ी कई आत्मघाती घटनाएं सामने आ चूकी हैं. इसमें 50 चुनौतियां हैं और 50वीं चुनौती कथित तौर पर खुद को मारना है. भारत सरकार खेल पर प्रतिबंध लगाने और किसी भी आत्महत्या को रोकने के सभी प्रयास कर रही है.