प्रेमिका की हमदर्दी पाने के लिए खुद को बताया ब्लू व्हेल गेम का शिकार

कोलकाता: प्रेमिका से झगड़ा होने पर उससे सहानुभूति पाने के लिए 12वीं के एक छात्र ने फेसबुक पर ब्लू व्हेल का आतंक दिखाने के लिए अपनी कलाई पर ब्लेड से एफ-32 लिखकर उसकी तस्वीर खींचकर उसे फेसबुक में पोस्ट कर दिया. घटना सर्वेपार्क इलाके के नस्करपाड़ा रोड की है. छात्र का नाम भास्कर मंडल (19) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 10:30 AM

कोलकाता: प्रेमिका से झगड़ा होने पर उससे सहानुभूति पाने के लिए 12वीं के एक छात्र ने फेसबुक पर ब्लू व्हेल का आतंक दिखाने के लिए अपनी कलाई पर ब्लेड से एफ-32 लिखकर उसकी तस्वीर खींचकर उसे फेसबुक में पोस्ट कर दिया. घटना सर्वेपार्क इलाके के नस्करपाड़ा रोड की है. छात्र का नाम भास्कर मंडल (19) है.

इधर, इस पोस्ट को देखते ही लालबाजार के साइबर थाने की तरफ से सर्वेपार्क थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. इसके बाद युवक को सर्वेपार्क थाने में लाकर काफी देर तक उसे इस बारे में समझाकर उसे स्वाभाविक किया. पुलिस के मुताबिक फेसबुक में एक युवक द्वारा पोस्ट की गयी इस तस्वीर को देखते ही पुलिस हरकत में आ गयी.

छात्र को स्वाभाविक जिंदगी में वापस लौटाने के लिए तुरंत उसे थाने में बुलाया गया. छात्र ने बताया कि उसने ब्लू व्हेल गेम के बारे में काफी सुना था. इंटरनेट पर उसके लिंक को ढूंढ़ा भी था. इधर, हाल में प्रेमिका से उसका झगड़ा हो गया था. इस कारण उसने उसकी सहानुभूति पाने के लिए खुद अपने एक हाथ की कलाई पर ब्लेड से एफ-32 लिखकर उसकी तस्वीर फेसबुक में पोस्ट कर दी. उसने बताया कि उसने ब्लू व्हेल गेम में इस तरह ब्लेड से कलाई पर निशान बनाने के बारे में सुना था. पुलिसकर्मियों ने थाने में लाकर छात्र को काफी समझाया और बाद में उसके घरवालों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version