शाह व भागवत की हॉल बुकिंग कैंसिल मामले में सरकार का हाथ नहीं, नाटक कर रही भाजपा : ममता

कोलकाता: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए हॉल बुकिंग सरकार के इजाजत पर कैंसल किये जाने के आरोप का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न केवल खंडन किया है, बल्कि इस मामले में भाजपा पर नाटक करने का आरोप लगाया है. नजरुल मंच में राज्य सरकारी कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 10:20 AM
कोलकाता: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के लिए हॉल बुकिंग सरकार के इजाजत पर कैंसल किये जाने के आरोप का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न केवल खंडन किया है, बल्कि इस मामले में भाजपा पर नाटक करने का आरोप लगाया है.
नजरुल मंच में राज्य सरकारी कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पहले से ही हॉल बुक कर लिया गया है तो हम क्या कर सकते हैं. आप देख सकते हैं कि नजरुल मंच में जगह की कमी के कारण काफी लोगों को नीचे बैठना पड़ा है. हम लोगों ने यह कार्यक्रम नेताजी इंडोर स्टेडिय में करना चाहा था, पर पहले से बुकिंग होने के कारण हमें हॉल नहीं मिला. अगर मैं चाहती तो हॉल ले सकती थी, पर मैं कानून का उल्लंघन नहीं करूंगी.
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए गुंजाइश होती है, पर हम लोगों ने ऐसा नहीं किया. इसका मतलब यह नहीं है कि इसके पीछे कोई साजिश है.
मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जानबुझ कर विवाद पैदा करने का प्रयास करे हैं. एक नये नाटक का मंचन करने की कोशिश की जा रही है. राज्य के खिलाफ कुप्रचार किया जा रहा है. अगर मुझे हॉल नहीं मिला तो क्या मैं भी शोर मचाने लगूं. यह क्या मुझे जंचेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं एडजेस्ट कर सकती हूं तो वह लोग क्यों नहीं कर सकते हैं. उल्टे यह दावा किया जा रहा है कि सरकार डर गयी है आैर जानबूझ कर कार्यक्रम रद्द किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मैं बंदूक की गोली से नहीं डरी तो इन लोगों से क्या डरूंगीं. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ राष्ट्रीय टीवी चैनल बात का बतंगड़ बना रहे हैं. बंगाल प्रशासनिक क्षेत्र में सबसे बेहतर काम कर रहा है, पर इसकी चर्चा कोई नहीं करता है.
आज सीएम आवास पर तृणमूल कोर कमेटी की बैठक
कोलकाता. पंचायत चुनाव की तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार को महानगर में कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक होगी. यहां पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी पार्टी के जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पंचायत चुनाव की रणनीति बतायेंगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी जहां सभी विभागों को जनवरी तक सभी काम पूरा कर लेने और फंड का पूरा उपयोग करने का निर्देश दे चुकी हैं. वहीं, पार्टी के नेताओं को जमीनी स्तर पर जनसंपर्क और बढ़ाने का निर्देश देंगी. वह पुराने कार्यकर्ता, जो पार्टी से दूर चले गये हैं या फिर नाराज चल रहे हैं, उन्हें भी वापस मुख्यधारा में लाने का निर्देश देंगी. गौरतलब है कि राज्य में जिस तरह से वामपंथी और कांग्रेस लगातार हाशिये पर जा रहे हैं और भाजपा दूसरे नबंर पर पहुंच रही है, उसे ममता बनर्जी काफी गंभीरता से ले रही हैं.

यही वजह है कि वह पार्टी के नेताओं को इस बात से होशियार कर रही हैं कि बंगाल में धर्म के आधार पर राजनीतिक विभाजन की साजिश रची जा रही है. सामने ही दुर्गा पूजा और मुहर्रम की तारीखें एकसाथ ही आ रही हैं, इसका फायदा उठाते हुए कहीं कोई साजिश ना रच दे, इसके लिए वह नेताओं को सर्तक रहने की सलाह भी देंगी. पंचायत स्तर पर किसी को कोई शिकायत नहीं रहे, इसके लिए आपसी मतभेद को भूल पार्टी हित में काम करने की सलाह देंगी. सूत्रों के मुताबिक पिछले बार पंचायत चुनाव में आपसी गुटबाजी के कारण कई जीती हुई सीट पर तृणमूल कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नवान्न में केबिनेट की बैठक करेंगी, जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version