सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
कोलकाता: राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नजरूल मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तरफ जहां बकाया डीए में से 15 फीसदी देने का एलान किया और बाकि डीए के लिए आश्वासन दिया, तो दूसरी ओर दुर्गा पूजा के दौरान लंबी छुट्टी का एलान कर राज्य सरकार के कर्मचारियों का दिल जीतने […]
कोलकाता: राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नजरूल मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तरफ जहां बकाया डीए में से 15 फीसदी देने का एलान किया और बाकि डीए के लिए आश्वासन दिया, तो दूसरी ओर दुर्गा पूजा के दौरान लंबी छुट्टी का एलान कर राज्य सरकार के कर्मचारियों का दिल जीतने का भी प्रयास किया.
मुख्यमंत्री के अनुसार पिछले साल की तरह पंचमी के दिन से ही वह छुट्टी की जो प्रक्रिया शुरू की थी, वह इस साल भी जारी रहेगी. नजरूल मंच से ममता ने कहा कि 25 सितंबर से नौ अक्टूबर तक लगातार 13 दिनों तक राज्य सरकार के कर्मचारी छुट्टी मनायेंगे.
इसके बाद मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई 25 सितंबर को छुट्टी कर लेता है, तो उसकी छुट्टी लगातार 16 दिन की हो जायेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगले साल की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि आनेवाले साल में दुर्गा पूजा की छुट्टी 15 दिनों की हो जायेगी.
इसके बाद उत्साहित मुख्यमंत्री के निशाने पर आये पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु और बुद्धदेव भट्टाचार्य. उन्होंने कहा कि इन लोगों के शासन में केवल 27 दिन की ही छुट्टी मिलती थी, जिसे मैने बढ़ाकर 35 दिन कर दिया है. इसके साथ ही वह मातृत्व छुट्टी के बढ़ाने का भी जिक्र की. इसके साथ ही उन्होंने गुजारिश की कि आपकी समस्याओं का निराकरण करना प्रशासनिक प्रधान के रूप में मेरी जिम्मेदारी है, जो मैं पूरा करूंगी. लेकिन मेरी भी एक शर्त है कृपया सरकारी काम को अपने घर का काम समझकर दिल लगाकर कीजिये.
