गोरखालैंड लिबरेशन आर्मी ने ली बम विस्फोट की जिम्मेदारी
दार्जिलिंग: गोरखालैंड आंदोलन के दौरान पिछले कुछ दिनों में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी गोरखालैंड लिबरेशन आर्मी नामक एक संगठन ने ली है. गुरुवार को सुबह मिरिक में इस प्रकार के पोस्टर लगे होने के बाद चारों तरफ खलबली मच गयी. दिन में जब लोग अपने अपने घरों से निकले, तो […]
दार्जिलिंग: गोरखालैंड आंदोलन के दौरान पिछले कुछ दिनों में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी गोरखालैंड लिबरेशन आर्मी नामक एक संगठन ने ली है. गुरुवार को सुबह मिरिक में इस प्रकार के पोस्टर लगे होने के बाद चारों तरफ खलबली मच गयी. दिन में जब लोग अपने अपने घरों से निकले, तो मिरिक में विभिन्न स्थानों पर इस तरह के पोस्टर पाये गये. तत्काल ही इसकी सूचना मिरिक थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को वहां से हटा दिया.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार रात को ही मिरिक में पुलिस कैंप के पास ही बम विस्फोट की घटना घटी थी. इसमें किसी प्रकार के जानमाल के कोई हानि नहीं हुई है. लेकिन विस्फोट इतना तगड़ा था कि दूर दूर तक धमके की आवाज सुनी गयी. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापा मारी कर रही है. इसके अलावा आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पोस्टर में गोजमुमो सहित पहाड़ के तमाम राजनीतिक दलों को गोरखालैंड राज्य से कम कुछ भी मंजूर करने की स्थिति में सबक सिखाने की धमकी दी गयी है. इधर,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने गोजमुमो व जीएमसीसी की टोली बुधवार दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. यह जानकारी गोजमुमो चीफ विमल गुरुंग ने दी. टेलीफोन पर बातचीत करते हुए विमल गुरुंग ने कहा कि दिल्ली जाने वाले प्रतिनिधि दल में कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई, कर्सियांग के विधायक डॉक्टर रोहित शर्मा, स्वराज थापा, जीएमसीसी के संयोजक कल्याण देवान शामिल हैं.