मताधिकार पर एक फीचर डॉक्यूमेंटरी बनायी
कोलकाता: प्रसिद्व हिन्दी फिल्मकार विशाल भारद्वाज के सहयोगी सुमोन मोइत्र ने पश्चिमी बंगाल के यौन कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पहली बार मिले मताधिकार पर एक फीचर डॉक्यूमेंटरी बनायी है. द बेस्ट सेलर नाम से बनी इस फिल्म में यौन कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव बांटे हैं. श्री मोइत्र ने बताया कि फिल्म को व्यावहारिक रुप […]
कोलकाता: प्रसिद्व हिन्दी फिल्मकार विशाल भारद्वाज के सहयोगी सुमोन मोइत्र ने पश्चिमी बंगाल के यौन कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पहली बार मिले मताधिकार पर एक फीचर डॉक्यूमेंटरी बनायी है. द बेस्ट सेलर नाम से बनी इस फिल्म में यौन कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव बांटे हैं.
श्री मोइत्र ने बताया कि फिल्म को व्यावहारिक रुप देने के लिए सभी सभी पात्रों ने रेड लाइट क्षेत्र में काफी समय दिया है. हम गैर सरकारी संगठन दरबार समन्वय समिति के आभारी हैं जिन्होंने हमें उस क्षेत्र में पहुंचाने और शूटिंग करने में हमारी मदद की. इससे हम वास्तविक जीवन पर फिल्म बना पाये.
श्री मोइत्र ने कहा कि उन्होंने हिन्दी में फिल्म बनायी है इसलिए इसे भारत के अधिकांश क्षेत्रों में देखा जा सकता है. बांग्ला फिल्म अभिनेता खरज मुखर्जी की भतीजी ओरिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि वह फिल्म में वेश्याघर की मालकिन की भूमिका निभा रही हैं.
सुश्री मुखर्जी बताती हैं: फिल्म में , मैं अपने वेश्याघर में काम करने वाली यौन कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में उनसे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहती हूं.