BENGAL : जहां कोई नहीं, वहां बीएसएनएल : मनोज सिन्हा
मोदी जी ने एक देश एक बाजार के सपने को किया साकार संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने की स्पीड पे मोबाइल वैलेट की शुरुआत कोलकाता. भारत संचार निगम वहां है, जहां कोई नहीं. बाकी कंपनियां वहा हैं जहां पैसा है. यह खासियत है भारत संचार निगम लिमिटेड और अन्य संचार […]
मोदी जी ने एक देश एक बाजार के सपने को किया साकार
संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने की स्पीड पे मोबाइल वैलेट की शुरुआत
कोलकाता. भारत संचार निगम वहां है, जहां कोई नहीं. बाकी कंपनियां वहा हैं जहां पैसा है. यह खासियत है भारत संचार निगम लिमिटेड और अन्य संचार कंपनियों में. यह शुद्ध रूप से भारत वासियों की कंपनी है. शुक्रवार को भारत संचार निगम लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त प्रयास से स्पीड पे मोबाइल वैलेट और इंडिया पोस्टल के नये आवरण का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें संचार राज्य (स्वतंत्र प्रभार) सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहीं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने घोषणा किया की दुर्गापूजा के दौरान यात्री मेट्रो के टनल में भी इंटरनेट का इस्तेमाल बेहतर रुप से कर सकेंगे.
उन्होंने घोषणा किया की सोमवार से पूरे 24 किलोमीटर के मेट्रो टनल में बीएसएनएस इंटरनेट सेवा देना शुरू कर देगी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने कैशलेस इंडिया, डिजीटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए भारत संचार निगम देश के बड़े बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है. बैंकों, सरकारी कार्यालयों के डिजीटलीकरण के कारण देश में पारदर्शिता आयी है. आज आमदनी पारदर्शी रूप से सरकारी सुविधाओं को प्राप्त कर रहा है. नोटबंदी के कारण देश में आतंकियों की कमर टूट गयी है.
श्री सिन्हा ने कहा कि अगर आंकड़े कि बात की जाये तो पिछले वित्तीय वर्ष में ही सरकार ने 34 हजार करोड़ रुपये डॉयरेक्ट बेनिफीट ट्रांसफर से किया है. एक अनुमान के अनुसार करीब एक लाख करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की बली चढ़ जाता है, जो डिजीटलीकरण से बंद हुआ है.
जहां तक मोबाइल इस्तेमाल की बात है तो भारत का स्थान विश्व में दूसरा है भारत के 120 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है. श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले एक वर्षों में देश के एक बड़ा परिवर्तन हुआ है कि वायर के स्थान पर डाटा इस्तेमाल करनेवालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा करते हुए आज भारत अमेरिका व चीन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है.
इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना डिजीटल इंडिया का जाता है. मोदी जी ने एक देश एक बाजार के सपने को भी साकार किया है. जीएसटी के लेकर भी कई भ्रांतिया फैलायी गयी, लेकिन उसके लागू होते ही देश ने सहर्ष उसे स्वीकार किया. हां छोटी-मोटी परेशानिया है जिसे ठिक कर लिया जायेगा. जीएसटी को भी सफलता पुर्वक लागू करने में भी बीएसएनएल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अपने देश के साथ पड़ोसी देशों में भी जब भी कोई आपात स्थिति होती है तो वहां बीएसएनएस सेवा के लिए उपलब्ध होता है.
पिछले तीन सालों घाटे में चल रहा भारत संचार निगम लिमिटेड उबरा है तो इसके लिए देशभर के बीएसएनएल कर्मचारी सुधावाद के पात्र हैं.
देश के साथ बंगाल के बीएसएनएल अधिकारियों ने काफी अच्छा काम किया है. हाल ही में यहां एक हजार टूजी के जबकि एक हजार थ्रीजी के नये टावर लगाये गये हैं आगे और भी टावर लगने की योजना है. इससे कोलकाता वासियों को काफी लाभ होगा. इस मौके पर बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक (सेल्स एंड मार्केटिंग) एसएन बनर्जी, सांसद रूपा गांगुली व अन्य उपस्थित थे.