Advertisement
नारद स्टिंग : शुक्रवार को भी मेयर से घंटों पूछताछ, बोले, बुलाये तो फिर आऊंगा
कागजातों की सीबीआइ ने शुरू की जांच कोलकाता : नारद स्टिंग कांड में गुरुवार को तकरीबन सात घंटे मैराथन पूछताछ के बाद शुक्रवार को भी कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी से सीबीआइ की टीम ने घंटों पूछताछ की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, बैंक अकाउंट के कागजातों के अलावा कुछ अन्य कागजात के साथ […]
कागजातों की सीबीआइ ने शुरू की जांच
कोलकाता : नारद स्टिंग कांड में गुरुवार को तकरीबन सात घंटे मैराथन पूछताछ के बाद शुक्रवार को भी कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी से सीबीआइ की टीम ने घंटों पूछताछ की.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, बैंक अकाउंट के कागजातों के अलावा कुछ अन्य कागजात के साथ शुक्रवार को उन्हें बुलाया गया था. इस दिन मेयर ने मांगे गये कागजातों को उन्हें सौंपा है. इन कागजातों की जांच शुरू कर दी गयी है. इस दिन मेयर शोभन चटर्जी से काफी अन्य सवालों के जवाब मांगे गये, जिस पर कुछ सवालों का संतोषजनक जवाब देने के अलावा बाकी सवालों का सही जवाब मेयर ने नहीं दिया. फिलहाल उनसे जांच से संबंधित सभी सवाल पूछ लिये गये हैं. जरूरत पड़ने पर दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.
वहीं इधर शाम को 6.30 बजे के करीब निजाम पैलेस से निकल कर शोभन चट्टोपाध्याय ने कहा : सीबीआइ को जांच में मैंने पूरा सहयोग किया है. उन्होंने जो-जो सवालों का जवाब मांगे थे, सभी सवालों का जवाब जितना उन्हें पता था, मैंने दे दिया है. अगर सीबीआइ उन्हें बुलाती है तो वह अवश्य आयेंगे.
सीबीआइ दफ्तर से निकलते ही मुख्यमंत्री से मिले मेयर
निजाम पैलेस से शुक्रवार को बाहर निकलते ही मेयर शोभन चट्टोपाध्याय वहां से सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने नवान्न पहुंचे. वहां तकरीबन एक घंटे तक ममता से मिलने के बाद शाम 8.30 बजे के करीब वह अपने बाकी बचे काम को निपटाने के लिए वहां से बाहर निकल गये.
अगले सप्ताह चार लोगों को नोटिस भेजेगी सीबीआइ
नारद स्टिंग कांड की जांच के सिलसिले में अगले सप्ताह और चार प्रभावशाली लोगों को सीबीआइ की तरफ से नोटिस भेजा जायेगा. सीबीआइ की तरफ से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक नारद स्टिंग की जांच के सिलसिले में अदालत के निर्देश के बाद सीबीआइ के जांच अधिकारियों ने स्टिंग के वीडियो फुटेज में दिखे कुल 13 प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था. इसमें से नौ को नोटिस भेज कर उनसे पूछताछ करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बाकी चार लोगों को नोटिस भेज कर अगले सप्ताह उनसे भी पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है.बताया जा रहा है कि सीबीआइ की तरफ से दुर्गापूजा के पहले ही पूछताछ की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहती है.
इसके बाद कागजातों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि इधर लगातार दो दिन तक पूछताछ करने के बाद मेयर शोभन चटर्जी से फिलहाल अभी पूछताछ करने की जरूरत नहीं है. बयान व कागजातों की जांच करने के बाद उनसे फिर से पूछताछ की जरूरत है या नहीं, इस पर विचार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement