बंगाल : सिलिकोसिस रोग से राज्य में पांच की मौत

राज्य सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट में दी जानकारी उत्तर 24 परगना में करीब 300 श्रमिक सिलिकोसिस रोग से पीड़ित रानीगंज, आसनसोल, वीरभूम और झारखंड में पत्थर खदान में काम करनेवाले रोग से पीड़ित कोलकाता. सिलिकोसिस रोग के लीवर में संक्रमण होने से राज्य में पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 9:42 AM
राज्य सरकार ने कलकत्ता हाइकोर्ट में दी जानकारी
उत्तर 24 परगना में करीब 300 श्रमिक सिलिकोसिस रोग से पीड़ित
रानीगंज, आसनसोल, वीरभूम और झारखंड में पत्थर खदान में काम करनेवाले रोग से पीड़ित
कोलकाता. सिलिकोसिस रोग के लीवर में संक्रमण होने से राज्य में पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार की ओर से कलकत्ता हाइकोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है.
अदालत में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई में राज्य के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल अभ्रतोष मजुमदार ने कलकत्ता हाइकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश निशिथा म्हात्रे की अदालत में इसकी जानकारी दी.
याचिकाकर्ता के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर 24 परगना के संदेशखाली, मीनाखा, देगंगा सहित कई ब्लॉक में करीब 300 श्रमिक सिलिकोसिस रोग से पीड़ित हैं. बंगाल में रानीगंज, आसनसोल, वीरभूम और झारखंड में भी पत्थर की खदान में काम करने की वजह से इस रोग से वह पीड़ित हुए हैं.
राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्र को भी रोगियों की सहायता करनी चाहिए क्योंकि खान या खदान संबंधी कानून केंद्र का है. विकास रंजन भट्टाचार्य ने अदालत में कहा कि राज्य सरकार को रोगियों के घरों में ऑक्सीजन सिलिंडर भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को रोगियों के संबंध में विस्तृत तथ्य हासिल करने के सभी ब्लॉकों का परिदर्शन भी करना चाहिए. सरकार की ओर से बताया गया कि कई पीड़ितों का एक्सरे कराया गया है.
घरों में यदि ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं भेजा जा सकता तो स्थानीय अस्पताल में रोगियों को भेजा जा सकता है. जिन खदानों में श्रमिकों ने काम किया है उसके मालिकों को चिह्नित किया जायेगा. डीएम व स्वास्थ्य अधिकारी को परिदर्शन करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग देगा.

Next Article

Exit mobile version