35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कार्रवाई: महानंदा के किनारे निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Advertisement

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की लाइफ लाइन महानंदा नदी के किनारे बने अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया. शनिवार को नदी किनारे अभियान चलाकर 40 से अधिक मकानों व खटालों को तोड़ दिया गया. प्रभावित लोग खुले आसमान के नीचे दिन गुजरने को मजबूर हो गए हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर राम […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की लाइफ लाइन महानंदा नदी के किनारे बने अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया. शनिवार को नदी किनारे अभियान चलाकर 40 से अधिक मकानों व खटालों को तोड़ दिया गया. प्रभावित लोग खुले आसमान के नीचे दिन गुजरने को मजबूर हो गए हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो पर रुपए लेकर नदी का किनारा बेचने का आरोप भी लोगों ने लगाया है. पीड़ित लोगों का आरोप है कि नदी किनारे घर बना कर रहने के लिए वार्ड पार्षद तथा निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो ने 20 हज़ार रुपये तक लिये हैं.

इससे पहले ग्रीन ट्राइब्यूनल अदालत के निर्देशानुसार सिंचाई विभाग व सिलीगुड़ी नगर निगम ने संयुक्त रूप से महानंदा नदी किनारे से अवैध कब्जा हटाओ अभियान शुरू किया. शनिवार सुबह मजिस्ट्रेट सुबीर चटर्जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 और 3 के महानंदा नदी किनारे अभियान चलाया. नदी किनारे बसे 40 से अधिक घरों व खटालों पर बुलडोजर चलाकार हटा दिया गया. अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अनचाही घटना या तनाव को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

घरों पर चले बुलडोजर से गुस्साए लोगों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो पर रुपये लेकर लोगो को नदी किनारे बसाने का आरोप लगाया. स्थानीय एक महिला आशा राय व प्रेमानंद साहू ने बताया कि पिछले काफी समय से वे लोग इस इलाके में रह रहे हैं. नदी किनारे घर बना कर रहने के लिए वार्ड पार्षद राम भजन महतो ने ही कहा था. इसके लिए उन्होंने लोगो से 5 हजार से 20 हजार रुपए तक लिये हैं. इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगो का आरोप है कि इस अभियान की कोई अग्रिम जानकारी भी नहीं दी गई थी. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से भी नदी किनारे बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नोटिस जारी नही किया गया. अचानक अभियान चलाकर लोगो का घर तोड़ दिया गया. कई परिवार खुले आसमान के नीचे दिन गुजारने को मजबूर है. घर में रखे पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चों की पढ़ाई लिखाई से जुड़े सर्टिफिकेट व अन्य कागजात भी घर के साथ नष्ट हो गए.

इस संबंध में मजिस्ट्रेट समीर चटर्जी ने बताया कि अदालत के निर्देशानुसार दो महीने पहले नदी किनारे अवैध रूप से घर बना कर रहने वालों को को नोटिस दिया गया था. नोटिस के बाद भी अवैध कब्जा नहीं छोड़ने पर बाध्य होकर आज अभियान चलाया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम के इंजीनियर दीपक दास ने बताया कि नदी किनारे अवैध रूप से घर बना कर रहने वालों को कई बार नोटिस दिया. लेकिन ये लोग अवैध दखल को छोड़ना नही चाहते हैं. इससे पहले भी निगम ने एक बार नदी किनारे को अवैध निर्माण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया था. कुछ दिन बाद ही फिर से लोगों ने घर बना लिया. आज पुलिस प्रशासन और सिंचाई विभाग के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है.
डिप्टी मेयर ने आरोपों को किया खारिज : रुपये लेकर लोगो को नदी किनारे बसाने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए वामो पार्षद व सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो ने बताया उन्होंने किसी से एक रुपया नही लिया है. जहां तक कॉलोनी के नाम की बात है तो लोगो ने स्वयं ही मेरे नाम पर इलाका बसा लिया है.
पहले भी चला है अभियान
यहां बता दे कि महानंदा नदी के किनारे अवैध निर्माण को हटाने के लिए चौथी बार यह अभियान चलाया गया. इससे पहले चलाये गए 3 अभियान में सिलीगुड़ी नगर निगम को को खाली हाथ लौटना पड़ा था. कुछ महीने पहले इसी प्रकार के अभियान के दौरान तृणमूल व वाम मोरचा के बीच भारी विवाद हुआ था. उस अभियान में वार्ड पार्षद व डिप्टी मेयर रामभजन महतो के वार्ड कार्यालय में भी हमला हुआ था. इसलिए इस बार काफी संख्या में पुलिस बल को इलाके में तैनात कर अभियान चलाया गया. नदी किनारे को दखल मुक्त कराने में निगम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels