19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: चार दिन मरीज नहीं कर पायेंगे खाना को लेकर शिकायत, पूजा में सरकारी अस्पतालों में मिलेगा लजिज व्यंजन

कोलकता : राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को खाने में जो भोजन दिया जाता है वह खाने योग्य नहीं होता. अक्सर मरीजों को भोजन को लेकर शिकायत रहती है. लेकिन चार दिन शायद किसी मरीजों को भोजन को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी. क्योंकि दुर्गापूजा के दौरान करीब तीन […]

कोलकता : राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को खाने में जो भोजन दिया जाता है वह खाने योग्य नहीं होता. अक्सर मरीजों को भोजन को लेकर शिकायत रहती है. लेकिन चार दिन शायद किसी मरीजों को भोजन को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी. क्योंकि दुर्गापूजा के दौरान करीब तीन से चार दिन इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को लजिज व्यंजन परोसा जायेगा. अस्पताल सूत्रों से मिली जानाकीर के अनुसार पिछेल वर्ष भी मरीजों को इस मेनू के अनुसार भोजन दिया गया था.
मेनू में खीर, चटनी व पापड़ भी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा के दौरान भरती मरीजों को विशेष मेनू के तहत खाना परोसा जायेगा. करीब तीन या चार दिन इस मेनू के तहत भोजन दिया जायेगा. इस विशेष मेनू में खिर, चटनी व पापड़ को शामिल किया गया है. वहीं रात के समय डिनर में मरीजों के हरे सलाद भी दिया जा सकता है.
महाअष्टमी के दिन मरीजों को मिलेगा शाकाहारी खाना
महाअष्टमी के दिन शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जायेगा. इस दिन पनीर तथा चना की स्पेशल सब्जी दी जायेगी. पूजा के बाद मरीजों‍ को पूराने मेनू के अनुसार ही भोजन दिया जायेगा. इस मेनू में सुबह के नाश्ते में दुध, पावर रोटी, अंडा, केला तथा मधुमेह के मरीजों को केला के बदले खीरा दिया जाता है. दोपहर के खाने में चावल, मटर की दाल , कोहड़ा (कद्दू) की सब्जी तथा रात में इसी मेनू को दोहराया जाता है, जबकि सप्ताह में दो या तीन दिन मछली या चिकेन भी दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें