फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाता: फर्जी कागजात देकर पासपोर्ट बनाने के आरोप में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया़ उसका नाम सुजय दास है़ वह बांग्लादेश के सतखिरा जिले के देभाता थाना क्षेत्र के तनुश्रीपुर इलाके का निवासी है़ उसने बशीरहाट के डीआइबी कार्यालय में पासपाेर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया था़. उसके द्वारा जमा किये गये […]
कोलकाता: फर्जी कागजात देकर पासपोर्ट बनाने के आरोप में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया़ उसका नाम सुजय दास है़ वह बांग्लादेश के सतखिरा जिले के देभाता थाना क्षेत्र के तनुश्रीपुर इलाके का निवासी है़ उसने बशीरहाट के डीआइबी कार्यालय में पासपाेर्ट बनाने के लिए आवेदन दिया था़.
उसके द्वारा जमा किये गये कागजात को देखने पर वहां के अधिकारियों को संदेह हुआ, तो सुजय से पूछताछ की गयी़ पूछताछ में फर्जी कागजात का पता चलने पर अधिकारियों ने उसे बशीरहाट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया़.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 वर्ष पहले सुजय बशीरहाट के घोजाड़ागा सीमावर्ती इलाके से भारत में घुसा था़ उसके बाद वह बशीरहाट के बागुंडी इलाके में नाम बदल कर अनिल कुमार दास के घर किराये का मकान लेकर रहने लगा़ कुछ दिन बेरोजगार रहने के बाद वह एक ठेकेदार के यहां काम करने लगा़ बताया गया कि वह अपने मकान मालिक का करीबी बताकर उसने यहां का वोटर कार्ड और राशनकार्ड बनवा लिया था़ फिर वह अनिल कुमार दास का परिचय देकर पासपोर्ट बनवाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पकड़ा गया.