काशीपुर में दोपहर का भोजन करेंगे शाह

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुहल्ले में भोजन करने की बजाय इस बार काशीपुर स्थित घोष बगान इलाके में बस्तीवासी भाजपा कार्यकर्ता मानस सेन के घर बंगाली भोजन का लुफ्त उठायेंगे अमित शाह. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता दौरे के मद्देनजर भाजपा की तरफ से संभावना जाहिर कि जा रही थी कि ममता बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 9:04 AM
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुहल्ले में भोजन करने की बजाय इस बार काशीपुर स्थित घोष बगान इलाके में बस्तीवासी भाजपा कार्यकर्ता मानस सेन के घर बंगाली भोजन का लुफ्त उठायेंगे अमित शाह.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता दौरे के मद्देनजर भाजपा की तरफ से संभावना जाहिर कि जा रही थी कि ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए उनके ही गढ़ भवानीपुर में सभा करेंगे और हरिश चटर्जी में भाजपा कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे. इस बात को लेकर काफी कयास लगाये जा रहे थे. इसके बाद लाॅर्ड सिन्हा रोड स्थित एक भाजपा कार्यकर्ता के घर भोजन करने की बात चली थी.
लेकिन कार्यक्रम के अंतिम दौर में फेरबदल करते हुए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापन की दिशा में आगे बढ़ रहे भाजपा अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक इस बार उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके का चयन किया गया है. यहां स्थित घोष बगान बस्ती में मानस सेन के घर पर वह दोपहर का भोजन करेंगे. उनके साथ भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, शिव प्रकाश सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, सुब्रत चटर्जी के अलावा काशीपुर मंडल अध्यक्ष व अधिवक्ता पारस यादव और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पुरुलिया के प्रभारी राजेश यादव भी अमित शाह के साथ भोजन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version