पश्चिम बंगाल : सब-इंस्पेक्टर ने छात्रा को दी बलात्‍कार की धमकी

– छात्रा ने मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक छात्रा ने पुलिस के एक अधिकारी पर कुप्रस्ताव व दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि नैहाटी थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर तपन शील जांच के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 3:47 PM

– छात्रा ने मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक छात्रा ने पुलिस के एक अधिकारी पर कुप्रस्ताव व दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि नैहाटी थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर तपन शील जांच के नाम पर उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. उसे बात करने के लिए मजबूर कर रहा है और बात नहीं करने पर दुष्कर्म करने की धमकी दे रहा है. इससे छात्रा व उसका परिवार आतंक के साये में है.

ये भी पढ़ें… महानंदा के किनारे निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

जानकारी के अनुसार, नैहाटी थाना क्षेत्र के गौरीपुर में विमला मुखर्जी (परिवर्तित नाम) नामक महिला अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रहती है, विमला मुखर्जी की बेटी एमए की छात्रा है और वहीं पर विमला मुखर्जी का भाई भी अपने परिवार के साथ रहता है. पिछले महीने भाई-बहन के बीच में विवाद हुआ था और उस समय दोनों के बीच मार-पीट भी हुई थी.

इसके बाद विमला मुखर्जी ने नैहाटी थाना में भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. उसी समय, सब-इंस्पेक्टर ने विमला मुखर्जी की बेटी का नंबर ले लिया. आरोप है कि नंबर पाने के बाद से ही सब-इंस्पेक्टर ने छात्रा को तंग करना शुरू कर दिया. वह उसे बराबर एसएमएस करने लगा. फोन नंबर ब्लॉक करने पर वह दूसरे नंबर से एसएमएस करने लगा. सिर्फ यही नहीं, वह छात्रा के घर भी बराबर आने-जाने लगा.

ये भी पढ़ें… अब तीन अक्तूबर को साइंस सिटी में होगी मोहन भागवत की सभा

छात्रा ने कहा कि एसआइ हमेशा ही उसे कॉल किया करता था, सिर्फ यही नहीं उसने उसे प्रेम-प्रस्ताव भी दिया है. इसका जवाब नहीं देने पर दुष्कर्म व हत्या करने की धमकी दिया करता है. अब उसके आतंक से उनका जीना दूभर हो गया है. इसलिए वह नैहाटी थाने में भी इसकी शिकायत करने से डर रही हैं.

बाध्य होकर छात्रा ने बैरकपुर पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज करायी है, इसके साथ-साथ छात्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र लिखा है. हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version