बंगाल : महिला के साथ तीन बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पार की क्रूरता की सारी हदें

कोलकाता : वीरभूम जिले के साइथिया में सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गयी. तीन बदमाशों पर आरोप है कि एक गृहणी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसके निजी अंगों में कांच की बोतल घुसा दी. गंभीर हालत में पीड़िता को साइंथिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 4:06 PM

कोलकाता : वीरभूम जिले के साइथिया में सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गयी. तीन बदमाशों पर आरोप है कि एक गृहणी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसके निजी अंगों में कांच की बोतल घुसा दी. गंभीर हालत में पीड़िता को साइंथिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें… अररिया : ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसारसाइंथिया नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के बाबाजी मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता का पति नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता है. पीड़िता खुद दूसरों के घरों में काम करती है. अपने दो छोटे बेटे और बेटी के साथ वह अकेली रहती थी. रविवार देर रात को घर का दरवाजा जबरन खोलकर पीड़िता को तीन बदमाशों ने घर से बाहर खींच लिया. तीनों ही नशे की हालत में थे.

उसके मुंह को कपड़े से दबाकर तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके हाथ-पांव बांध कर उसके निजी अंगों में शराब की कांच की बोतल घुसा दी. महिला के चीखने पर बदमाश भाग गये. इसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक पीड़िता का पूर्व परिचित है. पिछले सप्ताह ही उसे दुष्कर्म की धमकी दी गयी थी.

ये भी पढ़ें… सब-इंस्पेक्टर ने छात्रा को दी बलात्‍कार की धमकी

महिला ने पुलिस में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद स्थानीय थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह करायी गयी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कदम न उठाने पर ही बदमाशों ने यह क्रूरता की. वीरभूम के पुलिस सुपर सुधीर कुमार नीलकंठम ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version