अमित शाह ने विवेकानंद के पैतृक घर का दौरा किया
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का दौरा किया और उनको पुष्पांजलि अर्पित की. शाह के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व एसएस अहलूवालिया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कई नेता मौजूद थे. शिमला स्ट्रीट में अमित शाह ने उस स्थान का […]
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का दौरा किया और उनको पुष्पांजलि अर्पित की. शाह के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व एसएस अहलूवालिया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कई नेता मौजूद थे.
शिमला स्ट्रीट में अमित शाह ने उस स्थान का दर्शन किया, जहां स्वामी विवेकानंद भगवान शिव की पूजा अर्चना और आरती करते थे. वह स्वामीजी के शिकागो धर्म महासभा में हिंदु धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए दिये गये भाषण के 125 साल पूरा होने के मौके पर उनको याद करने आये थे. इस दौरे के पीछे उनका घोषित उद्देश्य है, विवेकानंद के सपने को साकार करना, ताकि हिंदुस्तान एक बार फिर विश्व के मानचित्र में धर्मगुरु का स्थान हासिल करे. उसी दिशा में उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है.
लिहाजा उनके पैतृक निवास पहुंच कर शाह ने सीधा संदेश लोगों को दिया कि भाजपा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को लेकर आगे चल रही है. यहां पर वह पूरे भवन का परिभ्रमण भी किये और स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस पर बना एक वृतचित्र भी देखे. इसके बाद वह वहां रखी आगंतुक पुस्तिका में अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा : ‘यहां आकर मैं अभिभूत हूं.’ रामकृष्ण मिशन की तरफ से श्री शाह को 18 इंच की विवेकानंद की मूर्ति और स्मारक के साथ प्रसाद दिया गया.
भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा, मंगलवार को वह पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, जो तृणमूल कांग्रेस की हिंसा के पीड़ित हैं. वह शहर के बुद्धिजीवियों से भी मिलेंगे. शाह बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक भी करेंगे.