35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा का लक्ष्य केरल और बंगाल : शाह

Advertisement

कोलकाता: भाजपा का लक्ष्य पश्चिम बंगाल और केरल फतह करना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह बार-बार बंगाल का दौरा करके कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार रखना चाह रहे हैं. सत्ताधारी दल को टक्कर देने के लिए उन्होंने बकायदा अपनी रणनीति भी बना ली […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
कोलकाता: भाजपा का लक्ष्य पश्चिम बंगाल और केरल फतह करना है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह बार-बार बंगाल का दौरा करके कार्यकर्ताओं में जोश बरकरार रखना चाह रहे हैं. सत्ताधारी दल को टक्कर देने के लिए उन्होंने बकायदा अपनी रणनीति भी बना ली है. इसी के तहत बंगाल के दो लोकसभा सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. इसके अलावा रूपा गांगुली और जॉर्ज बेकर को राज्यसभा सांसद बनाया गया.

तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर कोलकाता आये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आइसीसीआर में जिला के नेताओं के साथ बैठक की. पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिस दिन वो केरल और पश्चिम बंगाल में पार्टी का स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगें, उस दिन उनको लगेगा कि वो आकाश पा गये हैं. तकरीबन ढाई घंटे तक चली बैठक में शाह ने जिला नेताओं से संगठन के कामकाज में आ रही बाधा और उनकी समस्याओं को सुना.

सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ भी कुछ नेताओं की शिकायत सुनने के दौरान श्री शाह कुछ असहज हो गये. ज्यादातर नेताओं का कहना है कि पार्टी का कार्यक्रम पालन करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के हाथ भाजपा कार्यकर्ता लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं, जिसे सुन कर वहीं सभा में ही मौजूद प्रदेश नेताओं को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस तरह की किसी भी घटना पर वो लोग सख्ती दिखायें और प्रभावित कार्यकर्ता के पास खड़ा हों.
बैठक में मौजूद भाजपा के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कई मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड क्या है इस बारे में भी लोग अमित शाह से सवाल किये. पहाड़ समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की भी बात कही गयी. जीएसटी को लेकर व्यापारियों की समस्या और शिकायत को भाजपा अध्यक्ष को सुनाया गया. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के प्रशासन का दुरुपयोग कर एक तरफा चुनाव का संचालन करने का आरोप भी श्री शाह को सुनाया गया. हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदनीपुर, वीरभूम, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, नदिया जिला के नेताओं ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा और आतंक के माहौल को समझाया.
श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा : मैं आप लोगों की बात सुनने के लिए आया हूं, जो लोग अपनी बात नहीं कह पाये हैं, वे सभी लोग अपनी बात को लिख कर हमें भेजें. मेरी टीम हर पत्र को गंभीरतापूर्वक पढ़ेगी और आवश्यक कार्रवाई होगी.
पुलिस की मदद से हो रही वोट लूट की राजनीति : बाबुल
केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन की मदद से वोट लूट की राजनीति हो रही है. सुप्रियो विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने साफ तौर बता दिया कि भाजपा का अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल ही है. इसलिए खुद पार्टी अध्यक्ष यहां लगातार दौरा कर रहे हैं. इससे संगठन मजबूत होगा. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ रहा है जिसका असर पंचायत चुनाव में दिखेगा. तृणमूल अपनी जमीन बचाने के लिए बड़े पैमाने पर गुंडों और पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करेगी, जिससे आनेवाले दिनों में हालात और खराब होंगे, क्योंकि गांव के लोग सीधे और सरल होते हैं, जिनके पास तृणमूल कांग्रेस के दिवालियापन को संभालने की ताकत नहीं है. इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस का हमला और बढ़ेगा.
विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का दौरा किया और उनको पुष्पांजलि अर्पित की. शाह के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो व एसएस अहलूवालिया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कई नेता मौजूद थे. शिमला स्ट्रीट में अमित शाह ने उस स्थान का दर्शन किया, जहां स्वामी विवेकानंद भगवान शिव की पूजा अर्चना और आरती करते थे. वह स्वामीजी के शिकागो धर्म महासभा में हिंदु धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए दिये गये भाषण के 125 साल पूरा होने के मौके पर उनको याद करने आये थे. इस दौरे के पीछे उनका घोषित उद्देश्य है, विवेकानंद के सपने को साकार करना, ताकि हिंदुस्तान एक बार फिर विश्व के मानचित्र में धर्मगुरु का स्थान हासिल करे. उसी दिशा में उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है. लिहाजा उनके पैतृक निवास पहुंच कर शाह ने सीधा संदेश लोगों को दिया कि भाजपा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को लेकर आगे चल रही है. यहां पर वह पूरे भवन का परिभ्रमण भी किये और स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस पर बना एक वृतचित्र भी देखे. इसके बाद वह वहां रखी आगंतुक पुस्तिका में अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा : ‘यहां आकर मैं अभिभूत हूं.’ रामकृष्ण मिशन की तरफ से श्री शाह को 18 इंच की विवेकानंद की मूर्ति और स्मारक के साथ प्रसाद दिया गया. भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा, मंगलवार को वह पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, जो तृणमूल कांग्रेस की हिंसा के पीड़ित हैं. वह शहर के बुद्धिजीवियों से भी मिलेंगे. शाह बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक भी करेंगे.
गुरुंग दार्जिलिंग में ही हैं : अहलूवालिया
गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रमुख विमल गुरुंग सिक्किम में नहीं, बल्कि दार्जिलिंग में ही हैं. यह मैं जानता हूं. यह दावा दार्जिलिंग से भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने सोमवार को आइसीसीआर में भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान किया. पत्रकारों ने उनसे जब सवाल किया गया कि आप तो दार्जिलिंग के सांसद हैं और इतने दिनों से आपका इलाका अशांत है तो आप क्यों नहीं वहां जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा : मैं अभी तक वहां नहीं गया, बावजूद इसके मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि मैं वहां हंगामा करवा रहा हूं. अगर वहां गया तो इस तरह के और न जाने कितने आरोप लगेंगे. मुझे देखते ही उनके (तृणमूल कांग्रेस) लोगों को खुजली होने लगती है. मंगलवार को पहाड़ मुद्दे पर होनेवाली सर्वदलीय बैठक के बारे में पूछने पर उन्होने कहा : मैं और हमारी पार्टी तो शुरू से ही पहाड़ की समस्या को बातचीत के माध्यम से सुलझाने के पक्ष में हैं, क्योंकि किसी भी जन आंदोलन को दमनात्मक तरीके से खत्म करना और आंदोलनकारियों को झूठे मामलों में फंसाना सही नहीं है. क्या गोरखालैंड का आप समर्थन करते हैं? यह सवाल पूछने पर उन्होंने कहा : यह मांग तो देश से अलग होने की नहीं है. आंदोलनकारी संविधान के अनुसार अपनी मांग रख रहे हैं. देश के अंदर रहते हुए संविधान का सम्मान करते हुए कोई अलग राज्य की मांग कर ही सकता है. इसमें गलत कुछ नहीं है. अलबत्ता इस मांग को साहनुभूति के साथ बातचीत के मार्फत निपटाना चाहिए. उनको देश विरोधी माओवादी या आतंकवादी करार देना उचित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels