बदमाशों ने दुकान व गोदाम पर किया कब्जा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर तथा आसपास के इलाकों में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत काफी मिल रही है. कुछ इसी तरह का मामला सिलीगुड़ी के व्यस्ततम सड़कों में शुमार सेवक रोड के पानीटंकी इलाके में देखने को मिला है. आरोप है कि यहां कई दशकों से चल रहे देल्ही टायर कंपनी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 9:54 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर तथा आसपास के इलाकों में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत काफी मिल रही है. कुछ इसी तरह का मामला सिलीगुड़ी के व्यस्ततम सड़कों में शुमार सेवक रोड के पानीटंकी इलाके में देखने को मिला है. आरोप है कि यहां कई दशकों से चल रहे देल्ही टायर कंपनी की दुकान तथा गोदाम पर कुछ बदमाशों ने कब्जा कर लिया.

इतना ही नहीं, दुकान तथा गोदाम में रखे गये लाखों रुपये के टायर भी गायब कर दिये गये. इस मामले को लेकर पानीटंकी आउटपोस्ट में एक शिकायत भी दर्ज करायी गई है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस दुकान तथा गोदाम के मालिक डॉ. एसएस अग्रवाल तथा रामचन्द्र अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने इतनी सफाई से काम किया है कि वहां अब दुकान तथा गोदाम के नामोनिशान तक नहीं हैं.

बुलडोजर से दुकान तथा गोदाम को ढाह दिया गया है. अग्रवाल भाइयों ने संवाददाता सम्मेलन में आगे कहा कि दुकान और गोदाम में 250 से अधिक टायर, ट्यूब आदि रखे गये थे, इन सभी को या तो जला दिया गया है या गायब कर दिया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version